कटनी जाने तक को तरसे यात्री, मुंबई, लखनऊ, अमरावती, दुर्ग अहमदाबाद  जाने वाली ट्रेनें चलने की उम्मीद नहीं

कटनी जाने तक को तरसे यात्री, मुंबई, लखनऊ, अमरावती, दुर्ग अहमदाबाद  जाने वाली ट्रेनें चलने की उम्मीद नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-17 09:51 GMT
कटनी जाने तक को तरसे यात्री, मुंबई, लखनऊ, अमरावती, दुर्ग अहमदाबाद  जाने वाली ट्रेनें चलने की उम्मीद नहीं

डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।  लॉकडाउन के अनलॉक होने के बाद भले ही दिल्ली जाने के लिए गोंडवाना एक्सप्रेस और भोपाल के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस की सौगात मिल गई हो, लेकिन देश के प्रमुख शहरों तक नियमित चलने वाली ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं होने के कारण शहर और आसपास के इलाकों के बड़ी संख्या में यात्री अभी भी अपने घरों को लौटने के लिए तड़प रहे हैं, पर बड़े शहरों की ओर ट्रेनों के नहीं जाने से उनकी परेशानियों का अंत होता दिखाई नहीं दे रहा है। जानकारी के अनुसार जबलपुर से रीवा जाने के लिए शटल, मुंबई के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस, लखनऊ जाने चित्रकूट एक्सप्रेस, अहमदाबाद जाने सोमनाथ एक्सप्रेस, जयपुर के लिए दयोदय एक्सप्रेस और दुर्ग जाने के लिए अमरकंटक एक्सप्रेस ऐसी गाडिय़ाँ हैं, जो साल भर यात्रियों से फुल रहती हैं, लेकिन यात्रियों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि लॉकडाउन के अनलॉक होने के बाद भी इन ट्रेनों के चलने की फिलहाल कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है, जिसने यात्रियों की चिंता को और बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि यात्रियों की माँग को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड के पास इन गाडिय़ों को चलाने का प्रस्ताव भेजा है, लेकिन अभी तक जवाब नहीं मिला है। यात्रियों का कहना है कि रूटीन ट्रेनों को चलाने के लिए जनप्रतिनिधियों को रेलवे पर दबाव बनाना चाहिए। 

Tags:    

Similar News