नहीं बढ़ा कन्हरगांव जलाशय का जलस्तर, सूखे की स्थिति

नहीं बढ़ा कन्हरगांव जलाशय का जलस्तर, सूखे की स्थिति

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-28 12:41 GMT
नहीं बढ़ा कन्हरगांव जलाशय का जलस्तर, सूखे की स्थिति

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। जिले में मानसून ने 15 जून को दस्तक दे दी थी, लेकिन इसके कुछ दिन बाद बारिश नहीं हुई। इसका सीधा असर कन्हरगांव जलाशय पर पड़ रहा है।

गौरतलब है कि छिंदवाड़ा को पेयजल आपूर्ति करने वाले जलाशय कन्हरगांव का जलस्तर नहीं बढ़ा है। जलाशय का जलस्तर 1.89 मिलियन क्यूबिक मीटर है। इतना पानी शहर को दो महीने तक ही सप्लाई किया जा सकता है। कन्हरगांव जलाशय के कैचमेंट एरिया में बारिश नहीं होने से जलाशय अभी खाली है। मोरडोंगरी, उमरानाला, सांवरी तथा उमरेठ तहसील क्षेत्र में हुई बारिश का पानी कन्हरगांव जलाशय में पहुंचता है। इस क्षेत्र में अच्छी बारिश जलाशय को भरने में मदद करती है। जलाशय का जलस्तर आने वाले दिनों में अच्छी व लगातार बारिश से ही बढ़ेगा। 

Similar News