हर जिले में होंगे इंटरनेशनल स्कूल, सरकारी स्कूलों से दूर हो रहे स्टूडेंट्स को देखते हुए फैसला

हर जिले में होंगे इंटरनेशनल स्कूल, सरकारी स्कूलों से दूर हो रहे स्टूडेंट्स को देखते हुए फैसला

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-21 07:37 GMT
हर जिले में होंगे इंटरनेशनल स्कूल, सरकारी स्कूलों से दूर हो रहे स्टूडेंट्स को देखते हुए फैसला

डिजिटल डेस्क,नागपुर। सरकारी स्कूलों से दूर होते बच्चों को देखते हुए राज्य सरकार जल्द ही हर जिले में अंतर्राष्ट्रीय दर्जे के तीन स्कूल खोलने जा रही है। ये सभी स्कूल सरकारी होंगे। राज्य में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रगत शैक्षणिक महाराष्ट्र ने अभियान छेड़ रखा है। प्रधान शिक्षा सचिव नंदकुमार ने जानकारी दी कि इस अभियान के लिए ही शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर टेक्नोसेवी शिक्षक तैयार किए  हैं। ये शिक्षक ही शिक्षा विभाग की इस खास कोशिश को सफल बनाने की कोशिश करेंगे।

प्रधान शिक्षा सचिव नंदकुमार ने बताया कि पहले चरण के तहत राज्य में कुल 100 अंतर्राष्ट्रीय स्कूल बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। दूसरे चरण में करीब 1 हजार अंतर्राष्ट्रीय स्कूल शुरू किए जाएंगे। इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षक भी स्मार्ट चाहिए, लिहाजा शिक्षकों के प्रशिक्षण का जिम्मा भी शिक्षा विभाग उठाएगा। बीते कुछ सालों में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और पालकों का सरकारी स्कूलों से मोह भंग हुआ है। जिस तरह निजी स्कूलों में पढ़ने की ओर रूझान बढ़ रहा है, उसे देखते हुए सरकारी स्कूलों के अस्तित्व पर संकट गहरा गया है। नंदकुमार के मुताबिक यही शिक्षा विभाग की मुख्य चिंता है। समाधान के लिए स्कूलों में बेहतर सुविधाएं, बेहतर अध्यापन की जरुरत है। 

Similar News