जिम्मेदारी संभालते ही गडकरी ने कहा- हर दिन 40 किलोमीटर हाईवे बनाने का लक्ष्य

जिम्मेदारी संभालते ही गडकरी ने कहा- हर दिन 40 किलोमीटर हाईवे बनाने का लक्ष्य

Tejinder Singh
Update: 2019-06-04 14:49 GMT
जिम्मेदारी संभालते ही गडकरी ने कहा- हर दिन 40 किलोमीटर हाईवे बनाने का लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता आने वाले डेढ़ सालों में प्रतिदिन 40 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाने की है। मंगलवार को अपने मंत्रालय का पदभार ग्रहण करते हुए गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में प्रतिदिन 26 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हुआ है। इसी विभाग का एक बार फिर पदभार मिलने से उन्होने नया लक्ष्य रखा है। गडकरी ने सड़क परिवहन विभाग की ओर से पहले से कार्यान्वित योजनाओं को जल्द पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए बताया कि मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर काम शुरु हो गया है और 12 अन्य एक्सप्रेस वे परियोजनाओं को अगले तीन महीनों में पूरा किया जाएगा। उन्होने कहा कि मै इस पर अपनी पूरी ताकत के साथ काम करुंगा। इस मौके पर गडकरी के साथ उनकी पत्नी कांचन गडकरी भी मौजूद थी।

Tags:    

Similar News