नहीं कम हो रही संक्रमितों की संख्या, नागपुर में 3970 संक्रमित

नहीं कम हो रही संक्रमितों की संख्या, नागपुर में 3970 संक्रमित

Tejinder Singh
Update: 2021-03-28 12:35 GMT
नहीं कम हो रही संक्रमितों की संख्या, नागपुर में 3970 संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में पिछले 24 घंटे में 3970 नए मरीज मिले। इसके साथ ही 58 लोगों की मौत हुई जो कि अब तक की सबसे अधिक है। इसके साथ ही 3479 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 218820, कुल मृतक 3970 और कुल डिस्चार्ज 176133 हो चुके हैं।  

बढ़ रहे मामले

शनिवार को कामठी तहसील में कुल 784 लोगों की एंटीजन टेस्ट की गई। इसमें 66 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं शुक्रवार को की गई आरटीपीसीआर जांच में 74 लोग संक्रमित पाए गए। चौबीस घंटे में तहसील में कुल 137 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमित पाए गए लोगों में समाज मंदिर महादुला में 1, झंडा चौक महादुला फकीर्डे ले-आउट में 2, आदर्श नगर महादुला में 12, आंबेडकर नगर महादुला में 1, बाबूलखेड़ा में 1, बजरंग पार्क में 2, बुद्धविहार सिद्धार्थ नगर कोराडी में 1, भाजीमंडी में 2, भोई लाइन सूफी नगर में 2, चिचोली ग्राम पंचायत में 1, दाल ओली नं. 1 में 2, धारगांव में 3, ढेंगरे ले-आउट महादुला में 4, धुडस ले-आउट महादुला में 2, दुर्गा चौक में 1, गांधी नगर में 1, गौतम नगर में 1, गोराबाजार छावनी परिषद में 3, गुमथी में 1, हरदास नगर में 4, स्माइलपुरा में 2, जेपी नगर में 1, जयभीम चौक में 2, जयभीम नगर महादुला में 1, जूनी ओली में 2, कादर झंडा में 3, कामगार नगर में 4, कांटी ओली में 2, खापा (पाठन) में 5, कोलसाटाल में 2, कोराडी में 6, कोराडी कालोनी में 2, लकड़गंज कामठी में 2, लाला ओली में 1, स्मिता पाटील स्कूल महादुला में 1, मोदी नं. 2 में 2, मोदी पडाव में 2, न्यू खलासी लाइन में 4, न्यू कोराडी में 7, पारुले भवन न्यू काेराडी में 1, पावनगांव में 1, पेरकीपुरा में 2, परमानंद ले-आउट कोराडी में 1, रमानगर में 2, रमाई नगर बाजार चौक महादुला में 1, रामगढ़ में 2, सैलाब नगर में 2, शारदा चौक में 2, श्रीवास नगर महादुला में 3, श्रीवास नगर कोराडी में 1, स्मिता पाटील ले-आउट महादुला में 3, तांदुलवानी में 8, तरोडी (बु) में 1, तिलकनगर में 4, विनायक मॉडल स्कूल कोराडी में 1, वंजारी भवन कोराडी में 1, वार्ड नं. 4 नांदा में 1, झंडा चौक महादुला में 2 इस प्रकार कुल 137 मरीज मिले हैं। 27 मार्च तक तहसील में 1564 लोगों का उपचार जारी है। वहीं शनिवार को 141 लोग ठीक हुए हैं। वहीं इमलीबाग निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है।

नरखेड़ तहसील में 22 संक्रमित

शनिवार को नरखेड़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में 22 संकमित पाए गए। इसमें नरखेड़ शहर में 4 तथा ग्रामीण क्षेत्र के जलालखेड़ा पीएचसी अंतर्गत 16, सावरगांव पीएचसी अंतर्गत 1, मेंढला पीएचसी अंतर्गत 1 इस प्रकार कुल 22 संक्रमित पाए गए।

काटोल तहसील में 54 पॉजिटिव

शनिवार को काटोल के ग्रामीण रुग्णालय में 43 तथा तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा उप केंद्रों में मरीजों की जांच में 11 इस प्रकार कुल 54 संक्रमित पाए गए।

कोराडी महानिर्मिती में 112 संक्रमित

कोराडी ताप बिजलीघर के दोनों 210 मेगावाॅट, 660 बाय 3 मेगावॉट केंद्र में कार्यरत सभी कर्मियों की कोविड जांच की जा रही है। एक सप्ताह में 1851 की जांच में 112 लोग पाॅजिटिव पाए गए। जिन्हें क्वारेंटाइन किया गया है एवं उपचार शुरू है। कोराडी बिजलीघर के मुख्य अभियंता राजेश पाटील ने बताया कि, विगत सोमवार से कोराडी ताप बिजलीघर की सर्विस बिल्डिंग में कोराडी ताप बिजलीघर में महाजेनकों के कर्मी, ठेकाकर्मी समेत जो भी अन्य कार्यों में यहां कार्यरत है। उन सभी अधिकारी, अभियंता, कर्मचारी, ठेकाकर्मी आदि की एंटीजन जांच की जा रही है। यह कार्य पीएचसी सेंटर गुमथी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. राहुल राऊत के मार्गदर्शन में उनकी टीम कर रही है। एक सप्ताह में 1851 लोगों की जांच की गई। इसमें 112 लोग पॉजिटिव पाए गए। पाटील ने बताया कि, इस कार्य को प्राथमिकता से किया जा रहा है। साथ ही बिजली उत्पादन कार्य भी रफ्तार से चल रहा है। इससे कहीं भी खलल पैदा ना हो इसका पूरा-पूरा नियोजन कर बिजली निर्मिती का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। यहां महामारी नियमों का कड़ाई से पालन करवा कर सतर्कता बरती जा रही है। 

कन्हान क्षेत्र में 39 पॉजिटिव

कन्हान पीएचसी अंतर्गत नगर परिषद की नई बिल्डिंग में शनिवार को कुल 133 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट की गई। जिसमें 32 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं 101 लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट की गई, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। गुरुवार को 72 लोगों की आरटीपीसीआर जांच में 7 लोग संक्रमित पाए गए। शनिवार को कन्हान में 39 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में कन्हान में 787, कांद्री में 262, टेकाडी को.ख. में 158, बोरडा में 10, गोंडेगांव खदान में 56, गाडेघाट में 2, खंडाला (घ) में 7, निलज में 12, जूनी कामठी में 23, गहुहिवरा में 3, सिहोरा में 5 इस प्रकार कन्हान क्षेत्र में अब तक 1325 मरीज मिले हैं। साटक में 20, केरडी में 2, आमडी में 24, डुमरी में 15, वराडा में 127, वाघोली में 4, पटगोवारी में 1, नीमखेड़ा में 1, घाटरोहणा में 6, चांपा में 1, खेडी में 11, तेलंगखेड़ी में 2, बोरी में 1 इस प्रकार साटक केंद्र में अब तक 215 मरीज मिले हैं। नागपुर के 29, येरखेड़ा में 3, कामठी के 18, वलनी में 2, तारसा में 1, पिपला खापा में 1, बखारी में 1, बेलडोंगरी में 10, सिंगोरी में 1, लापका में 1, मेंहदी में 8, करंभाड में 1, नयाकुंड में 2, खंडाला (डुमरी) में 6, हिंगणघाट में 1 अब तक 85 मरीज मिले हैं। इस प्रकार कन्हान क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या 1625 हो गई है। कन्हान क्षेत्र में कोरोना से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

रामटेक तहसील में 41 संक्रमित

रामटेक तहसील में शनिवार को 41 मरीज मिले हैं। इसमें शहर में 12 और ग्रामीण क्षेत्र में  29 मरीज पाए गए। यह जानकारी तहसीलदार बालासाहेब मस्के ने दी। शहर के आंबेडकर वार्ड में 5 तथा तिलक, रामालेश्वर, महात्मा गांधी, शिवाजी, सुभाष और स्वामी विवेकानंद में प्रत्येक 1-1 मरीज मिले हैं। वहीं ग्रामीण अंचल में भीलेवाड़ा में 4, कामठी में 5, परसोडा में 3, सूर्यलक्ष्मी नगरधन में 3, डोंगरी में 2, वाहीटोला में 2, मनसर में 3, खंडाला, मनसर माइन, पथरई, सराखा, शिवनी, झिंझेरिया और पटगोवारी में प्रत्येक 1-1 मरीज मिले हैं। इन मरीजों से तहसील में दूसरे फेज में अब तक कुल 443 मरीज मिले हैं। इसमें करवाही प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में 84, भंडारबोडी में 51, मनसर में 135, नगरधन में 32, हिवरा बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 26 और उपजिला रुग्णालय रामटेक में 115 मरीज पाए गए।

 

Tags:    

Similar News