22 नए पॉजिटिव, एक्टिव 243, अकोला में मरीजों की संख्या हुई 1364

22 नए पॉजिटिव, एक्टिव 243, अकोला में मरीजों की संख्या हुई 1364

Tejinder Singh
Update: 2020-06-26 15:17 GMT
22 नए पॉजिटिव, एक्टिव 243, अकोला में मरीजों की संख्या हुई 1364

डिजिटल डेस्क, अकोला। शुक्रवार को कोरोना सैंपल की 242 रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 220 मरीज नेगेटिव और 22 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। अस्पताल व कोविड केयर सेंटर में इलाज करवा रहे 57 मरीजों को शुक्रवार को डिस्चार्ज दिया गया। जिसके कारण शुक्रवार तक 1047 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैँ। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1364 हो गई है। फिलहाल आइसोलेशन में 243 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं। गनीमत रही कि शुक्रवार को किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। अब तक 74 मौतें हुई है। जिसमें एक आत्महत्या का मामला शामिल है।

22 कोरोना पीड़ित

शुक्रवार सुबह 19 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुए हैं। जबकि सायंकाल 3 अन्य मरीज पाॉजिटिव आए हैं, इन्हें मिलाकर पॉजिटिव मरीजों की संख्या शुक्रवार को 22 हुई। जिनमें 9 महिला तथा 13 पुरुष शामिल हैं।

यहां मिले मरीज

22 पॉजिटिव मरीजों में अकोट फैल से 5, गुलजारा पुरा से 3, लाडीस फैल से 3, हरिहर पेठ से 2, जबकि राधाकिशन प्लाट, आंबेडकर नगर, कमला नेहरु नगर, तार फैल, इंदिरा कॉलोनी, गाडगे नगर, सिंधी कैम्प, दशहरा नगर एवं बालापुर के मरीज शामिल है।

57 डिस्चार्ज

डॉ.पंजाबराव देशमुख कृषि विवि परिसर में संचालित कोविड केयर सेंटर से शुक्रवार को 57 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिसमें तार फैल से 7, गायत्री नगर से 6, सिंधी कैम्प से 5, हरिहर पेठ से 5, बड़ी उमरी से 5, रामदास पेठ से 5, आदर्श कॉलोनी से 3, न्यू तार फैल से 2, खदान से 2, बालापुर से 2 तथा रजपूत पुरा, चांदुर, शिवसेना वसाहत, अकोट फैल, अशोक नगर, कैलास टेकडी, खोलेश्वर, गोकुल कालोनी, मोहता मिल, रेलवे स्टेशन परिसर, माली पुरा, खैर मो.प्लाट, शिवाजी नगर, छोटी उमरी एवं अकोट का एक–एक निवासी शामिल हैं।

243 एक्टिव मरीज

शुक्रवार तक जिले में कोरोना से संक्रमित पॉजिटिव मरीजोंं की संख्या 1364 तक पहुंच चुकी थी। 74 मरीजों की मौत के बाद अब तक 1047 मरीज डिस्चार्ज किए गए। जिससे शुक्रवार को अकोला जीएमसी में 243 पॉजिटिव मरीज इलाज करवा रहे थे।

Tags:    

Similar News