रतलाम: सेवानिवृत्ति पर शिक्षक रतनलाल जौहर को भावभीनी विदाई दी गई

रतलाम: सेवानिवृत्ति पर शिक्षक रतनलाल जौहर को भावभीनी विदाई दी गई

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-02 10:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रतलाम। रतलाम सकरावदा एवं सैलाना संकुल केंद्रो के शिक्षकों द्वारा शिक्षक श्री रतनलाल जौहर सम्मान की सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। शिक्षक श्री जौहर की 37 वर्षो की सेवा पूर्णता अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संकुल केंद्र सकरावदा एवं उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी सैलाना के शिक्षकगणों के अलावा रतलाम कर्मचारी संघर्ष समिति के संरक्षक एवं समस्त अध्यक्षउपस्थित थे। उपस्थितजनों द्वारा कार्यक्रम में सेवानिवृत्त श्री जौहर का शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान अभिनन्दन किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट प्राचार्य श्री पी.के. चन्देल, खण्ड स्तोत्र केंद्र समन्यवक श्री जे.एस. हाड़ा, श्री श्याम टेकवानी, श्री प्रमोद पाठक, श्री तेजपालसिंह राणावत, श्री सुरेश जोशी, श्री नरेंद्रसिंह चौहान, श्री दिनेश बारोट, श्री जगदीश परिहार, श्री शिवनारायण चंद्रावत, श्री अंबाराम सूर्यवंशी, श्री जयराजसिंह देवड़ा, श्री गोपाल सिलावट, श्री रोड़ीराम प्रजापति, ग्राम पंचायत अडवानिया के सरपंच श्री सी.एल. मईडा, अखण्ड ज्ञान आश्रम के संत शिरोमणि स्वामी श्री देवस्वरूपानंदजी आदि ने अपने संबोधन में श्री रतनलाल जौहर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक श्री शिवनारायण चन्द्रावत ने काव्यमय उद्बोधन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाए, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राकेशराज शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन श्री बाबूलाल दडिंग ने माना।

Similar News