डेढ़ साल के मासूम को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, फेफड़े में कुछ फंसा देखकर परिजन के गले में अटकी जान

डेढ़ साल के मासूम को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, फेफड़े में कुछ फंसा देखकर परिजन के गले में अटकी जान

Tejinder Singh
Update: 2021-03-30 13:47 GMT
डेढ़ साल के मासूम को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, फेफड़े में कुछ फंसा देखकर परिजन के गले में अटकी जान

डिजिटल डेस्क, बीड। डेढ़ साल का मासूम अपने पिता की गोद में अब राहत की सांस ले रहा है, लेकिन बीते 27 मार्च की बात करें तो उसे दोपहर के वक्त सांस लेने में बेहद तकलीफ हो रही थी। परेशान पिता ने उसे पहले बच्चों के डॉक्टर को दिखाया। जहां जांच करने पर पता चला कि सांस नली में रुकावट के कारण ऐसा हो रहा है, इसके तुरंत बाद डॉक्टर ने सलाह दी कि बिना वक्त गंवाए बच्चे को ENT (कान, नाक और गला) विशेषज्ञ के पास भेजा जाए। क्योंकि अब उसकी जान पर बन आई थी। 

Tags:    

Similar News