झोपड़ी में आग लगने से एक मासूम की मौके पर ही मौत, दूसरी गंभीर

झोपड़ी में आग लगने से एक मासूम की मौके पर ही मौत, दूसरी गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-28 13:33 GMT
झोपड़ी में आग लगने से एक मासूम की मौके पर ही मौत, दूसरी गंभीर

 डिजिटल डेस्क, बड़ामलहरा। खेल- खेल में यहां दो मासूमों ने उसी झोपड़ी में आग लगा दी, जिसमें वे खेल रहीं थीं। कुछ ही मिनटों में आग ने भड़क कर पूरी झोपड़ी को अपने जद में ले लिया जिससे एक मासूम की घटना स्हल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी जीवन मौत से संघर्ष कर रही है। इस संबंध में बताया गया है कि थाना क्षेत्र के बमनी घाट में शुक्रवार की दोपहर एक हृदयविदारक घटना हो गई। यहां खेत में बनी एक झोपड़ी में मासूमों ने खेलते-खेलते माचिस से झोपड़ी में आग लगा दी। इस आग की चपेट में दोनों मासूम आ गईं। मौके पर मौजूद इन मासूमों के मामा ने अन्य लोगों की सहायता से भांजियों को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन इनमें से एक मौके पर ही जिंदा जल गई। जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई, इसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

मामा के घर पर रह रहीं थीं दोनों बच्चियां
बमनी घाट गांव के नंद लाल अहिरवार के खेत में झोपड़ी बनी हुई थी। शुक्रवार को दोपहर राजस्व टीम यहां मौके पर जमीन का सीमांकन करने पहुंची। नंद लाल इस टीम के साथ सीमांकन करा रहे थे कि उनकी दो भांजियां पायल (6), बाबू (2) भी वहीं खेल रहीं थी। नंद लाल जब जमीन के सीमांकन कराने में व्यस्त हो गए तो दोनों मासूम पास में ही बनी झोपड़ी के पास पहुंच गईं। यहां उन्हें माचिस मिल गई तो इसे जलाने लगीं। माचिस की तीली की आग झोपड़ी में फैल गई। आग को देखकर मासूमों ने डरकर रजाई ओढ़ ली। इधर जैसे ही आग की लपटें उठती देखी तो नंदलाल व मौके पर मौजूद राजस्व टीम ने आग बुझाकर पायल और बाबू को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पायल मौके पर ही जिंदा जल गई। बाबू गंभीर रूप से जल गई इसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर इस मासूम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इसका इलाज चल रहा है। बमनी घाट के लोगों ने बताया कि नंद लाल अहिरवार की बहन चंपा की शादी ईशानगर थाना क्षेत्र के बंधी सलैया गांव में हुई है। वह अपने बच्चों के साथ करीब छह माह से मायके में रह रही थी।

 

Similar News