सीधी: ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

सीधी: ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-12 09:55 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सीधी। सीधी म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में राष्टीय शिक्षा दिवस के अवसर पर नावोदय विद्यालय चुरहट में ऑनलाईन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी डी.एल.सोनिया के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस एवं प्रथम शिक्षा मंत्री मोलाना अब्दल कलाम आजाद के जन्म दिवस के महत्व एवं मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, बच्चों के शिक्षा के अधिकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी गई साथ ही नालसा की बच्चों के मैत्रीपूर्ण योजना एवं शासकीय योजना के बारे में बताया गया तथा बच्चों को भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के तकनीकी परीक्षा की जानकारी रखने एवं कोरोना काल मे मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग 2 गज की दूरी बनाये रखने केलो जागरूक किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक सहायता योजना अन्तर्गत बांदियों को विधिक सहायता में अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाकर जिला जेल सीधी में निरूद्ध बदी रामअनुज कोलधारा 3633660 भादंवि न्यायालय योगराज उपाध्याय तृतीय अपर जिला न्यायाधीश एव पाक्सो अधिनियम सीधी सहायता से अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह परिहार के द्वारा प्रकरण की जानकारी ली गई इसी तरह बन्दी पटेल धारा 457.380 भा.दं.वि. न्यायालय श्री अशोक कुमार त्रिपाठी न्यायिक मजिस्टेट प्र.श्रे.सीधी पैनल अलि जीरज मिश्रा ने प्रकरण के संबंध में जानकारी ली गई तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीबी के टारा बंदी के राज्य की ओर से विधिक सहायता के रूप में अधिवक्ता नियुक्त होना बताया साथी की समस्याओं को सुना गया उनके अधिकार बताये गये जेल में भोजन तथा चिकित्सा सवि जानकारी ली गई।

Similar News