15 महीने में दर्ज 4279 मामलों में केवल 507 ही सुलझा सकी रेलवे पुलिस

15 महीने में दर्ज 4279 मामलों में केवल 507 ही सुलझा सकी रेलवे पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-01 04:50 GMT
15 महीने में दर्ज 4279 मामलों में केवल 507 ही सुलझा सकी रेलवे पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे पुलिस ने 15 महीने (1 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2019) में 4279 मामले दर्ज किए। इसमें 507 मामले सुलझा लिए हैं। 3406 मामलों का निपटारा किया गया और 873 मामले लंबित होने का खुलासा आरटीआई में हुआ है। आरटीआई एक्टिविस्ट अभय कोलारकर को मिली जानकारी के अनुसार 15 महीने में रेलवे पुलिस अधीक्षक नागपुर के अंतर्गत आनेवाले विविध पुलिस थानों में विविध प्रकार के 4279 मामले दर्ज हुए। इसमें से 507 मामले सुलझा लिए गए और 3406 मामलों का निपटारा किया गया। 
अलग-अलग कारणों से हुई 591 यात्रियों की मौत 

इस दौरान अलग-अलग कारणों से कुल 591 यात्रियों की मौत हुई है। इसमें 23 यात्री ऐसे है, जिन्होंने आत्महत्या की है। रेलवे लाइन क्रास करते समय 76, चलती ट्रेन से गिरकर 146, पोल से टकराकर 03, प्लेटफार्म की गैप में गिरकर 28, बिजली के झटके से 94, आत्महत्या 23 और 221 यात्रियों की प्राकृतिक मौत हुई है। यात्रियों की मौत के ये आंकडे रेल सफर कितना कठीण हो गया है, यह सोचने पर मजबूर करता है। रेल प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा के कई कदम उठाने के बावजूद यात्रियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। लाइन क्रास करना मना होने के बावजूद लोग लाइन पार करते है और हादसे में मारे जा रहे है। चलती ट्रेन से गिरकर मरनेवालांे की संख्या भी काफी ज्यादा है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर प्लेटफार्म से लेकर चलती ट्रेन में भी पुलिस के जवान तैनात रहते है।

Tags:    

Similar News