अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चों को बुला सकेंगे स्कूल

अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चों को बुला सकेंगे स्कूल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-13 13:05 GMT
अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चों को बुला सकेंगे स्कूल

डिजिटल डेस्क छतरपुर । स्कूल खोले जाने के संबध में शासन द्वारा नई गाइड लाइन जारी कर दी गई है, जिसके तहत कक्षा 1 से कक्षा 8 वीं तक के सभी स्कूल 15 नवंबर तक बंद रहेंगे। वहीं कक्षा 9 से 12 वीं तक के स्कूल आंशिक रूप से खुलेंगे। जिसमें कक्षाएं नहीं लगेंगी और बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की सहमति होना अनिवार्य किया गया है। गौरतलब है कि पूर्व में 15 अक्टूबर से स्कूल खोले जाने की चर्चा थी, लेकिन अब 12 अक्टूबर को आए नए आदेश के तहत 9वीं से 12वीं तक के स्कूल आंशिक तौर पर खुल सकेंगे। हालांकि कक्षाएं नहीं लगेंगी, बच्चे सिर्फ मार्गदर्शन के लिए शिक्षकों से मिलने जा सकेंगे। सहायक संचालक जेएन चतुर्वेदी ने बताया कि शासन के निर्देश के मुताबिक जो अभिभावक अपने बच्चों को आंशिक तौर पर खुल रहे स्कूलों में शिक्षक से मार्गदर्शन लेने के लिए भेजना चाहते हैं। वे माई शासकीय वेब साइट पर जाकर एक प्रतिज्ञा पत्र डाउनलोड करेंगे और फिर इस प्रतिज्ञा पत्र में अपनी जानकारी भरकर वापस अपलोड करेंगे। इसी प्रतिज्ञा पत्र के आधार पर यह माना जाएगा कि अभिाभावक अपने बच्चों को कोविड के खतरे के बीच सुरक्षित मापदंडों के तहत स्कूल भेजने की सहमति दे रहे हैं।
 

Tags:    

Similar News