पात्र शिक्षक ही लेंगे 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा

पात्र शिक्षक ही लेंगे 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-15 12:23 GMT
पात्र शिक्षक ही लेंगे 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा

मुख्य परीक्षा के पहले 17 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच होने हैं प्रैक्टिकल
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाएँ 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं, लेकिन मुख्य परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे। माशिमं ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की जो प्रायोगिक परीक्षाएँ होंगी, उनको उस विषय के पात्र शिक्षक ही लेंगे। हर स्कूल प्रबंधन इसकी विधिवत जानकारी जिला शिक्षा विभाग को देगा, जो पोर्टल के माध्यम से माशिमं को मिलेगी। सरकारी स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाओं के संचालन हेतु शासकीय एमएलबी कन्या शाला को समन्वय संस्था बनाते हुए, स्कूल की प्राचार्य को समन्वयकर्ता बनाया गया है। बोर्ड परीक्षाओं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएँ 17 अप्रैल से 27 अप्रैल के मध्य संस्था में आयोजित होंगी। वहीं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएँ केन्द्र में 30 अप्रैल से 18 मई के बीच सम्पन्न होंगी। स्कूलों को नियमित प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक 28 अप्रैल को समन्वयक शाला में भेजने होंगे, वहीं स्वाध्यायी विद्यार्थियों के प्रायोगिक अंक 19 मई को भेजना अनिवार्य होंगे। उसी दिन समन्वयक संस्था द्वारा विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल अंक संभागीय कार्यालय प्रेषित कर दिए जाएँगे। जहाँ से अंकों को मुख्यालय भेज दिया जाएगा। 
समय से भेजें आंतरिक मूल्यांकन के अंक 
  इधर रादुविवि ने भी सभी कॉलेजों को आंतरिक मूल्यांकन के अंक समय से  ऑनलाइन पोर्टल पर अंकित करने के आदेश जारी किए हैं। ऐसा न करने वाले कॉलेजों पर जुर्माना किया जाएगा। ऐसे कॉलेजों की सूची तैयार की जा रही है जिन्होंने अब तक मूल्यांकन की जानकारी नहीं दी है। ऐसे कॉलेजों को जल्द ही नोटिस जारी किए जाएँगे।

Tags:    

Similar News