निगम चुनाव से पहले ओवैसी की पार्टी  की एंट्री से गर्मायी शहर की राजनीति

निगम चुनाव से पहले ओवैसी की पार्टी  की एंट्री से गर्मायी शहर की राजनीति

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-04 09:53 GMT
निगम चुनाव से पहले ओवैसी की पार्टी  की एंट्री से गर्मायी शहर की राजनीति

भोपाल से आए दो पदाधिकारियों ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र में किया दौरा
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
यूपी-बिहार में पैठ जमाने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने नगरीय निकाय चुनाव से पहले प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर के बाद अब जबलपुर में भी सक्रिय एन्ट्री दे दी है, जिसको लेकर शहर की राजनीति गर्मायी हुई है। सूत्रों के मुताबिक गरीब और पिछड़ों की हिमायती मानी जाने वाली इस पार्टी के प्रदेश स्तर के दो बड़े पदाधिकारी शनिवार को जबलपुर पहुँचे और शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों के साथ कर्मचारी व सामाजिक नेताओं से मुलाकात की। भोपाल से आए एआईएमआईएम के नेताओं का फोकस फिलहाल पूर्व विधानसभा के वार्डों में रहा, जहाँ उन्होंने पार्षद की टिकट की दावेदारी करने वाले कई युवा नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई और आम लोगों को पार्टी से जोडऩे के लिए संगठनात्मक नियुक्तियाँ भी शुरू कर दी हैं। हालाँकि खुले तौर पर अभी तक किसी नेता या पदाधिकारी का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया में जारी हुईं कुछ तस्वीरों से कांग्रेस-भाजपा दोनों के कान खड़े हो गए हैं। सूत्रों का दावा है कि इस बार के निगम चुनाव में एआईएमआईएम के 10 से 15 प्रत्याशी पार्षद का चुनाव लड़ेंगे।
 

Tags:    

Similar News