गुजरात से मुंबई पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, रेलवे ने बनाया था ग्रीन कॉरिडोर

गुजरात से मुंबई पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, रेलवे ने बनाया था ग्रीन कॉरिडोर

Tejinder Singh
Update: 2021-04-26 13:45 GMT
गुजरात से मुंबई पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, रेलवे ने बनाया था ग्रीन कॉरिडोर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते गंभीर हालत में पहुंचे मरीजों को नई जिंदगी देने के लिए मुंबई महानगर क्षेत्र में पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस सोमवार को पहुंची। गुजरात के हापा से तीन ऑक्सीजन टैंकर रो-रो सेवा के जरिए कलंबोली इलाके में पहुंचे। ऑक्सीजन एक्सप्रेस जल्द पहुंच सके इसके लिए रेलवे ने ग्रीम कॉरिडोर बनाया था। जामनगर स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऑक्सीजन टैंकरों की आपूर्ति की थी। रविवार शाम छह बजकर तीन मिनट पर हापा से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस 860 किलोमीटर की दूरी तय कर सोमवार सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर वीरगाम, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वसई रोड होते हुए नई मुंबई के कलंबोली पहुंची। तीनों टैंकरों के जरिए 44 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन किया गया। ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुचारु आवाजाही के लिए कलंबोली गुड्स शेड में जरूरी इंतजाम किए गए थे। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस तेज गति से बिना किसी रुकावट के मुंबई पहुंच सके इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। देशभर में कोरोना से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों के लिए ऑक्सीन की भारी किल्लत हैं।

रोजाना अलग-अलग हिस्सों से ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौत की खबरें आ रहीं है। इसके बाद रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए टैंकर उत्पादक ईकाई से विभिन्न शहरों में पहुंचाने का फैसला किया है। रेलवे ने इससे पहले  मुंबई से विशाखापट्टनम के बीच नागपुर और नाशिक होते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई थी। इसके अलावा लखनऊ और बोकारो के बीच भी रेलवे ने ऑक्सीजन पहुंचाई है। मांग के मुताबिक दूसरे शहरों में भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की योजना है। रविवार तक देश में रेलवे 150 टन लिक्विड ऑक्सीजन का परिवहन कर चुकी थी। बता दें कि लिक्विड ऑक्सीजन क्रायोजनिक कार्गो होने के चलते परिवहन के दौरान रेलवे को अधिकतम गति पर भी ध्यान देना होता है। पिछले साल देशभर में लगे लॉकडाउन के दौरान से ही रेलवे आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए एक अहम साधन बना हुआ है।   

 

Tags:    

Similar News