पेड न्यूज मामला : नरोत्तम मिश्रा को हाईकोर्ट से नहीं मिला स्टे

पेड न्यूज मामला : नरोत्तम मिश्रा को हाईकोर्ट से नहीं मिला स्टे

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-30 06:14 GMT
पेड न्यूज मामला : नरोत्तम मिश्रा को हाईकोर्ट से नहीं मिला स्टे

दैनिक भास्कर न्यूज़ डेस्क, जबलपुर/भोपाल.  भाजपा के सक्रिय नेता नरोत्तम मिश्रा को चुनाव आयोग के फैसले पर स्टे नहीं मिला। हाईकोर्ट ने 5 जुलाई तक ईसी को रिप्लाई फाइल करने का समय दिया है, फिलहाल ईसी का फैसला ही लागू है। 

गौरतलब है कि पेड न्यूज के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा को विधायक पद से अयोग्य घोषित कर दिया है। मिश्रा पर आरोप था कि उन्होंने साल 2008 के विधानसभा चुनाव में पेड न्यूज पर खर्च की गई रकम को अपने चुनावी खर्च में नहीं दर्शाया था। यह मामला काफी वक्त से लंबित था जिस पर शनिवार को चुनाव आयोग ने फैसला सुना दिया था। पेड न्यूज के किसी मामले में चुनाव आयोग द्वारा की गई यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

Similar News