पैराडाइज पेपर्स मामला: कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाई पिछली सरकार- फडणवीस 

पैराडाइज पेपर्स मामला: कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाई पिछली सरकार- फडणवीस 

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-08 16:38 GMT
पैराडाइज पेपर्स मामला: कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाई पिछली सरकार- फडणवीस 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पैराडाइज पेपर्स मामले में 714 भारतीयों के नाम पर देशभर में हंगामा मचा है। इसमें केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, भाजपा सांसद आर.के. सिन्हा, अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित अनेक बड़े नाम शामिल हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नया खुलासा करते हुए कहा कि इसमें एक हजार से अधिक नाम हैं। सुप्रीम कोर्ट में यह सूची जमा की गई है। इसे सार्वजनिक नहीं कर सकते। पुरानी सरकार के समय ही ये नाम सामने आए थे। लेकिन उस वक्त सरकार कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पायी। मौजूदा सरकार ने इसे लेकर एसआईटी गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

सहकारी बैंकों का विलिनीकरण नहीं होगा
कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने प्रदेश के सहकारी बैंकों का विलीनीकरण करने का निर्णय लिया था। फिलहाल इस मामले में सरकार बैकफुट पर आ गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया कि कमजोर सहकारी बैंकों का विलिनीकरण का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस बाबत एक समिति गठित की गई है। समिति कमजोर सहकारी बैंकों का सक्षमीकरण बनाने पर जोर देगी। गौरतलब है कि हाल में राज्य सरकार द्वारा कमजोर सहकारी बैकों का राष्ट्रीय बैंकों में विलिनीकरण करने की खबरें आई थी। सूत्रों के मुताबिक, इस बाबत परिपत्रक भी जारी कर दिया था। लेकिन बाद में ध्यान में आया कि यह विषय केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र का है। जिसके बाद सरकार बैकफुट पर आई है।

Similar News