धोखाधड़ी का आरोपी पटवारी गिरफ्तार- मामला शासकीय जमीन बिक्री का, विक्रेता भी धराया

धोखाधड़ी का आरोपी पटवारी गिरफ्तार- मामला शासकीय जमीन बिक्री का, विक्रेता भी धराया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-25 13:10 GMT
धोखाधड़ी का आरोपी पटवारी गिरफ्तार- मामला शासकीय जमीन बिक्री का, विक्रेता भी धराया

डिजिटल डेस्क कोतमा । दस्तावेजों में हेरफेर कर शासकीय जमीन की क्रय-विक्रय के चार वर्ष पुराने मामले में पुलिस ने तत्कालीन पटवारी व विके्रता को गिरफ्तार किया है।  कोतमा पुलिस ने कोतमा में पदस्थ रहे तत्कालीन पटवारी एसके सर्राटे तथा विक्रेता गोविंद प्रजापति को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज था। थाना प्रभारी आरके बैश के निर्देशन में उप निरीक्षक एसएल मरावी ने सर्राटे को उनके निवास पडौर से एवं गोविंद प्रजापति को गिरफ्तार करते हुए 24 सितंबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। ग्राम लहसुई की शासकीय भूमि क्रय विक्रय किया गया। जिसकी शिकायत प्रमोद कुमार जैन निवासी कोतमा द्वारा 2016 में न्यायालय में परिवाद दायर कर किया गया था।
 

Tags:    

Similar News