सोशल मीडिया से जुड़े खास विषय पर शोध करने के बाद हासिल हुई पीएचडी

सोशल मीडिया से जुड़े खास विषय पर शोध करने के बाद हासिल हुई पीएचडी

Tejinder Singh
Update: 2020-08-16 11:52 GMT
सोशल मीडिया से जुड़े खास विषय पर शोध करने के बाद हासिल हुई पीएचडी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोशल मीडिया शोधकर्ता नम्रता मिश्रा-तिवारी को राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज यूनिवर्सिटी की ओर से राजनीति शास्त्र में मौलिक संशोधन के लिए पीएचडी (PhD) दी है। नम्रता ने सोशल मीडिया पर शोध किया। नागपुर विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र के स्नातकोत्तर अध्ययनकर्ताओं ने सोशल मीडिया के उपयोग पर अध्ययन किया। जो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर जागरुकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। 

राजनीति शास्त्र की प्राध्यापिका डॉ अलका देशमुख (पूर्व विभागप्रमुख, एस बी सीटी महाविद्यालय) के मार्गदर्शन में उन्होंने आज ये मुकाम हासिल किया है। उभरते हुए सोशल मीडिया और राजनीति शास्त्र में परस्पर संबंध, नए ऑनलाइन आंदोलनों का चलन और राजनीतिक संवाद के अलग-अलग आयामों पर सोशल मीडिया का असर, यह विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित किया जा चुका है। 

नम्रता ने दीनदयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर किया। इसके बाद इग्नू दिल्ली से पत्रकारिता और जनसंवाद विषय में पर अध्ययन किया। स्नातकोत्तर होने के बाद पीएचडी संपन्न की है। वें पत्रकार संजय रमाकांत तिवारी की पत्नी हैं।

Tags:    

Similar News