इस कारण नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ईंधन भरवाने नहीं आ सका विमान

इस कारण नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ईंधन भरवाने नहीं आ सका विमान

Tejinder Singh
Update: 2020-05-01 14:17 GMT
इस कारण नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ईंधन भरवाने नहीं आ सका विमान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शुक्रवार को डॉ बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर एक विमान ईंधन भरवाने के लिए आने वाला था। लेकिन वह विमानतल पर नहीं पहुंचा। जानकारी में सामने आया कि नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) की अनुमति या किसी तकनीकी विषय की वजह से उसने नागपुर के लिए उड़ान नहीं भर पाई।

झारखंड जा रहा विमान ईंधन भरने नागपुर विमानतल पर उतरा

इससे पहले गुरुवार को संतरानगरी के डॉ.बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर सुबह एक विमान ईंधन भरवाने के लिए उतारा गया। छोटा विमान होने की वजह से करीब 15 मिनट में ईंधन भर गया। जिसके बाद विमान ने एक बार फिर झारखंड के लिए उड़ान भरी। जानकारी के अनुसार विमान मुंबई के जुहु से उड़ान भरकर नागपुर विमानतल पर पहुंचा था। छोटा विमान के कारण उसका ईंधन टैंक छोटा होने की वजह से वह नागपुर विमानतल पर उतरा था। यहां वह सुबह करीब 10.45 बजे पहुंचा। ईंधन भरवाने के बाद 11 बजे विमान ने झारखंड के जमदेशपुर के लिए एकबार फिर उड़ान भरी।

 

Tags:    

Similar News