पुलिस का कारनामा - सिर में लगे 13 टाँके, पैर की हड्डी टूटी और साधारण मारपीट का मामला दर्ज

पुलिस का कारनामा - सिर में लगे 13 टाँके, पैर की हड्डी टूटी और साधारण मारपीट का मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-10 09:02 GMT
पुलिस का कारनामा - सिर में लगे 13 टाँके, पैर की हड्डी टूटी और साधारण मारपीट का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । खमरिया थाने के सोनपुर क्षेत्र में रहने वाले तीन लोगों पर जानलेवा हमले के मामले में अब खमरिया पुलिस पर अँगुली उठने लगी है। जिस मामले में बके व लाठियों से जानलेवा हमला हुआ उसमें साधारण मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें राजा चक्रवर्ती का पीछे से सिर फट गया और उसे मेडिकल अस्पताल में 13 टाँके लगाए गए हैं। यही नहीं उसके पैर की हड्डी टूट गई तथा हाथों में भी घातक चोटें आई हैं। अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बुधवार को हुए हमले में राजा के अलावा उसके भाई जितेन्द्र एवं अजीत भी शामिल हैं। आरोपी तेजी लाल, राजू एवं अरिन्द्र चक्रवर्ती के खिलाफ प्रॉपर्टी विवाद को लेकर मारपीट की पहले भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 
घायलों का कहना है कि पहले तो उनकी रिपोर्ट ही नहीं लिखी जा रही थी। हमलावर खुले आम धमकी दे रहे थे कि उन्होंने पुलिस को खरीद लिया है। उसके बाद उन्होंने घर पर भी हमला किया और यह सब जानकारी देने के बाद खमरिया पुलिस ने आरोपियों से मिलकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज नहीं किया। बुधवार को दोपहर के वक्त हुए इस हमले की बड़ी मुश्किल से रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस मामले की उच्चस्तीय जाँच कराई जाये, जिससे उन पुलिस कर्मियों की अपराधियों से मिलीभगत उजागर हो जायेगी, जिसके कारण पूरा पुलिस विभाग बदनाम हो रहा है।
 

Tags:    

Similar News