स्कूल के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे थे गांजा तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्कूल के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे थे गांजा तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-09 14:33 GMT
स्कूल के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे थे गांजा तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शासकीय प्राथमिक शाला कैमारी में ग्राहक का इंतजार कर रहे एक गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं मौके का फायदा उठाकर दूसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपी के पास से दो किलो 200 ग्राम गांजा बरारमद किया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी के तहत कटंगी पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम कैमोरी के सामने एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आकर रुके हैं। मोटर साइकिल मे पीछे बैठा व्यक्ति पीठ पर एक बैग टांगे हुए है, बैग के अंदर मादक पदार्थ गांजा है। सूचना पर तत्काल एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही कर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी मुखबिर के बताए अनुसार 2 व्यक्ति खड़े दिखे, जिनमें से एक व्यक्ति बैग टांगे हुए था। पुलिस को देख कर एक व्यक्ति भाग गया, लेकिन दूसरा व्यक्ति जो बैग टांगे हुए था घेराबंदी में पकड़ा गया। आरोपी परम सिंह लोधी उम्र 35 वर्ष निवासी थुआ कटंगी का है। वहीं भागने वाले साथी का नाम उत्तम सिंह निवासी पडरिया कटंगी बताया है।

बैग में रखा था गांजा
 बैग के अंदर  3 पैकिट मे मादक पदार्थ गांजा रखे हुये मिला, जो तौल करने पर कुल 2 किलो 200 ग्राम गांजा होना पाया गया। जिसकी कीमत लगभग 18 हजार रुपए है, गांजा को मय मोटर सायकिल क्रमांक एमपी  20 एमजेड 5375 के जब्त करते हुए धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहां से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
उल्लेखनीय है कि परम सिंह लोधी एवं उत्तम लोधी दोनो गांजे की अवैध तस्करी में थाना कटंगी मे पूर्व में भी पकड़े जा चुके हैं। आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक अशोक तिवारी, सउनि एन एल रजक, आरक्षक उदय, सुनील, लवकेश  सैनिक विजय, रघुनाथ, रमेश की सराहनीय भूमिका रही।

Similar News