इलाज के लिए कैंसर के मरीज ने की 22 घरों में चोरी, पकड़ाया तो किया खुलासा

इलाज के लिए कैंसर के मरीज ने की 22 घरों में चोरी, पकड़ाया तो किया खुलासा

Tejinder Singh
Update: 2018-07-30 15:45 GMT
इलाज के लिए कैंसर के मरीज ने की 22 घरों में चोरी, पकड़ाया तो किया खुलासा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो अपने कैंसर के इलाज के लिए वारदातों को अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपी का नाम सलीम शेख है। शेख ने अब तक चोरी की 22 वारदातों को अंजाम दिया है। शेख मूल रूप से उस्मानाबाद का रहने वाला है। वह फेफड़े के कैंसर से पीड़ित है।

शेख के बारे में पुलिस को उस वक्त सुराग मिला जब उसने अर्धायु इंडस्ट्रियल इस्टेट में चोरी की वारदात अंजाम दी। यहां से 11 लाख रुपए की चोरी करने वाला शेख सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उसकी पहचान के बाद पुलिस ने उसके उस्मानाबाद स्थित घर पहुंची लेकिन वहां सिर्फ शेख की पत्नी थी। पुलिस ने शेख की पत्नी से उसके छिपने के संभावित ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल की। इसके आधार पर पुलिस जाल बिछाकर शेख को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।

पूछताछ में शेख ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित है लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते इलाज नहीं करा पा रहा था। इसीलिए उसने पैसे जुटाने के लिए चोरी की वारदातें अंजाम देनी शुरू कर दी। 

Similar News