दो राज्यों की पुलिस समन्वय स्थापित करेंगी, बैठक में शामिल हुए मप्र व महाराष्ट्र के अधिकारी

दो राज्यों की पुलिस समन्वय स्थापित करेंगी, बैठक में शामिल हुए मप्र व महाराष्ट्र के अधिकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-24 12:42 GMT
दो राज्यों की पुलिस समन्वय स्थापित करेंगी, बैठक में शामिल हुए मप्र व महाराष्ट्र के अधिकारी

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा/ सौंसर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष में प्रदेश सीमा से लगे क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर मप्र. के साथ महाराष्ट्र की पुलिस आपसी सहयोग व समन्वय बनाकर काम करेगी। इसी कड़ी में अंतर्राज्यीय समन्वय समिति की शुक्रवार को बैठक हुई। दोनों राज्यों की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने चुनाव के दौरान प्रदेश सीमा से लगे क्षेत्रों में क्राईम से जुड़े विविध पहलुओं के अलावा राजनीतिक परिदृश्य में सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की।

शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र के रेमंड गेस्ट हाउस में हुई बैठक में मप्र के छिंदवाड़ा, सिवनी व महाराष्ट्र के नागपुर व अमरावती के अधिकारी उपस्थित थे। डेढ़ घंटे तक चली बैठक में डॉ. संजीव कुमार कमिश्नर नागपुर व आसुतोष अवस्थी कमिश्नर जबलपुर ने दोनो राज्यों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को समन्वय समिति के विषय पर मार्गदर्शन किया। साथ ही निर्देश दिए कि दोनों राज्यों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी चुनाव के दौरान सभी दिशा निर्देशों का अपने-अपने राज्य में पालन करें।

तीन विधान सभा पर होंगी निगरानी
समन्वय समिति में हुई चर्चानुसार छिंदवाड़ा जिले के सौंसर, चौरई व पांढुर्ना विधान सभा का वह क्षेत्र जो प्रदेश सीमा से लगा है। वहां दोनों राज्य की पुलिस आपस में समन्वय बनाते हुए चुनाव के दौरान अपराधियों की धरपकड़, उन पर निगरानी व कानून व्यवस्था बनाएं रखने में आपस में सहयोग बनाकर काम करेंगे।

44 बूथों की भौगालिक परिस्थिति
बैठक में तीन विधान सभा क्षेत्र में प्रदेश सीमा से लगे 44 बुथों की भौगोलिक स्थिति, वहां क्राईम का स्वभाव, लोगों के दोनों राज्यों में सामाजिक व राजनीतिक संबंध पर अधिकारियों ने चर्चा की। इस में विधान सभा क्षेत्र सौंसर के 10, चौरई में बिछुआ क्षेत्र का एक और पांढुर्ना में 33 बूथों का समावेश है।

यह उपस्थित थे
बैठक में केएम मल्लीकार्जुन प्रशन्ना पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण नागपुर, अनंत कुमार सिंह महानिरीक्षक जबलपुर, जीके पाठक उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज छिंदवाड़ा, अभिजीत बांगर डीएम अमरावती, राकेश ओला  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नागपुर, दिलीप झलके पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमरावती,  डॉ. वेदप्रकाश कलेक्टर छिन्दवाड़ा, गोपालचंद्र डॉड कलेक्टर सिवनी, अतुल सिंह पुलिस अधीक्षक छिंदवाडॉ, विवके राज पुलिस अधीक्षक सिवनी उपस्थित थे।

 

Similar News