बैंको की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस ने लिया जायजा, दिये निर्देश - साइबर क्राइम पर ग्राहकों को किया जाएगा जागरुक 

 बैंको की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस ने लिया जायजा, दिये निर्देश - साइबर क्राइम पर ग्राहकों को किया जाएगा जागरुक 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-29 10:11 GMT
 बैंको की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस ने लिया जायजा, दिये निर्देश - साइबर क्राइम पर ग्राहकों को किया जाएगा जागरुक 

डिजिटल डेस्क सीधी। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजूलता पटले के निर्देशन तथा चुरहट एसडीओपी के मार्गदर्शन में रामपुर नैकिन थाना प्रभारी अशोक कुमार पाण्डेय ने अपने दल के साथ रामपुर नैकिन नगर में संचालित विभिन्न बैंकों में जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान थाना प्रभारी अशोक कुमार पाण्डेय नें इलाहाबाद बैंक, स्टेट बैंक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक समेत अन्य बैंकों में जाकर प्रबंधकों से आग्रह किया कि सुरक्षा व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चाकचौबंद रखा जाए। जिससे किसी तरह की आपराधिक वारदातें घटित न हो सकें। बैंक के अंदर एवं बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की मानीटरिंग रोजाना की जाए। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए कि सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रहे। यदि कोई भी सीसीटीवी कैमरा काम नहीं करता तो उसको जल्द से जल्द ठीक कराने की व्यवस्था की जाए। बैंकों के अंदर एवं बाहर लोगों की सतत निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाए। जिससे बैंक परिसर में यदि किसी ग्राहक के साथ धोखाधड़ी एवं चोरी की घटना होती है तो उसका पूरा फुटेज सीसीटीवी कैमरे में आ जाए। सीसीटीवी कैमरे बैंकों में इस तरह से लगाये जाएं कि पूरा बैंक परिसर तीसरी आंख की निगरानी में रहे। बैंक परिसर मे भी यदि अराजक तत्व आते हैं तो उन पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सीसीटीवी काफी मददगार साबित हो सकते हैं। थाना प्रभारी श्री पाण्डेय नें बैंक प्रबंधकों से कहा कि वर्तमान में साइबर फ्राड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोग थोड़ी सी असावधानी एवं लालच में आकर अपनी बैंकों में जमा पूंजी भी साइबर फ्राड में फंसकर गवां रहे हैं। ऐसे में बैंकों की जिम्मेदारी है कि उनके द्वारा ग्राहकों को साइबर फ्राड से बचानें को लेकर पूरी तरह से जागरुक करें। खासतौर से जो ग्राहक एटीएम का उपयोग कर रहे हैं। उनको सभी आवश्यक सावधानियों से अवगत कराया जाए।  
त्यौहारों को लेकर बैंकों में बढ़ाई जाए चौकसी
बैंकों में भ्रमण के दौरान रामपुर नैकिन थाना प्रभारी अशोक कुमार पाण्डेय नें कहा कि त्यौहारों का सीजन लगातार चल रहा है। इस वजह से बैंकों में लोगों की भीड़ भी बढ़ रही है। ज्यादातर लोग त्यौहारों में खरीदी के लिए बड़ी राशि भी बैंकों से आहरित कर रहे हैं। बैंक आनें वाले सभी ग्राहकों को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रहे इसको लेकर बैंक प्रबंधन प्रयास करे। जरूरत पडऩें पर पुलिस की मदद भी ली जा सकती है। बैंकों में बुजुर्ग राशि का आहरण करनें आएं तो उनपर विशेष ध्यान रखें कि उनको सुरक्षा को लेकर कोई खतरा न रहे। खासतौर से बड़ी राशि निकालनें वाले बुजुर्गों के संबंध में यह जानकारी अवश्य हासिल करें कि उनके साथ कोई परिजन मौजूद रहे। थाना प्रभारी श्री पाण्डेय को सभी बैंक प्रबंधकों द्वारा आश्वस्त किया गया कि बैंक एवं ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर जो व्यवस्थाएं चल रही हैं उन्हें और बेहतर किया जाएगा। जिससे किसी तरह की बैंकिंग संबंधी लापरवाही सामने न रहे।

Tags:    

Similar News