12 घंटों में अर्णब को दो नोटिस भेज पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया, सोनिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

12 घंटों में अर्णब को दो नोटिस भेज पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया, सोनिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

Tejinder Singh
Update: 2020-04-27 06:28 GMT
12 घंटों में अर्णब को दो नोटिस भेज पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया, सोनिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रिपब्लिक टीवी के संपादकीय विभाग के प्रमुख और एंकर अर्णब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने नोटिस भेजकर बयान दर्ज करने के लिए हाजिर रहने को कहा है। कांग्रेस के मंत्री नितिन राउत की शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर के मामले में गोस्वामी को सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस भेजा गया है। एफआईआर नागपुर में दर्ज की गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक यह मामला आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है। 

गोस्वामी पर आरोप है कि उन्होंने पालघर में साधुओं की हत्या के मामले में टीवी कार्यक्रम में बहस के दौरान कांग्रेस अध्य्क्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। गोस्वामी ने बयान जारी कर कहा कि सोनिया गांधी पर टिप्पणी के मामले में पिछले 12 घंटों में मुंबई पुलिस ने मुझे दो नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। मैं जांच में सहयोग करूँगा और सोमवार को पूछताछ के लिए हाजिर रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस को मेरे और मेरी पत्नी पर हुए हमले की जांच में भी इसी तरह की तत्परता दिखानी चाहिए। 

Tags:    

Similar News