मनोहरपंत भिड़े और मिलिंद एकबोटे को इस नेता ने बताया भारत का हाफिज सईद

मनोहरपंत भिड़े और मिलिंद एकबोटे को इस नेता ने बताया भारत का हाफिज सईद

Anita Peddulwar
Update: 2018-01-16 08:57 GMT
मनोहरपंत भिड़े और मिलिंद एकबोटे को इस नेता ने बताया भारत का हाफिज सईद

डिजिटल डेस्क,नागपुर। भीमा-कोरेगांव में 1 जनवरी को हुई घटना के लिए मनोहरपंत भिड़े और मिलिंद एकबोटे को जिम्मेदार बताते हुए भारिप-बहुजन महासंघ के नेता एड. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि ये दोनों भारत के हाफिज सईज हैं। जिन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है। ऐसे कई हाफिज सईज अलग-अलग राज्यों में है, जिन्हें सरकार बचा रही है। हमने दो हाफिज सईद को सामने ला दिया है। सरकार इन पर कार्रवाई करे। अन्यथा एक दिन पाकिस्तान जैसे हालात भारत में भी होंगे। सरकार पर ये कब्जा कर बैठेंगे। 

अब तक नहीं किया आयोग का गठन
मंगलवार को विविध संगठनों से चर्चा करने एड. आंबेडकर नागपुर में आए थे। इस दौरान वे रविभवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने भीमा-कोरेगांव की घटना के बाद न्यायिक आयोग की घोषणा की थी। आयोग के मार्फत इस पूरे मामले की जांच करने वाला थे। लेकिन आज तक आयोग का गठन नहीं हुआ। गठन ही नहीं हुआ तो फिर जांच कैसे होगी। एड. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि सरकार हिंदू संघर्ष को बढ़ावा दे रही है। पहले हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-ईसाई संघर्ष होते थे। लेकिन अब हिंदुओं में ही संघर्ष की स्थिति बन गई है। 1 जनवरी को भीमा-कोरेगांव शौर्य स्तंभ को सलामी देने पहुंचे सभी हिंदू थे। उनपर हमला करने वाले भी हिंदू थे। हमला करने वाले कट्टर हिंदू थे, जो मनोहरपंत भिड़े और मिलिंद एकबोटे से प्रभावित थे। महाराष्ट्र बंद के दौरान हुए नुकसान की भरपाई की मांग पर श्री आंबेडकर ने कहा कि एक जनवरी को भीमा-कोरेगांव में निर्दोष और निहत्थों पर हमला कर जिन्होंने नुकसान किया, उसकी भरपाई कौन देगा। उस दिन सारे मीडिया वाले शांत रहे। दूसरे दिन जब प्रतिक्रिया हुई तो मीडिया ने दिखाना शुरू किया। उन्होंने सीधे-सीधे इसके लिए मीडिया को भी जिम्मेदार माना। एड. आंबेडकर ने कहा कि सरकार बौद्ध व दलितों को गिरफ्तार कर रही है, लेकिन भिड़े-एकबोटे की गिरफ्तारी को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है। 

Similar News