शिवसेना ने प्रकाश जाधव को सौंपी कमान, हरडे की लेंगे जगह

शिवसेना ने प्रकाश जाधव को सौंपी कमान, हरडे की लेंगे जगह

Anita Peddulwar
Update: 2018-01-16 07:24 GMT
शिवसेना ने प्रकाश जाधव को सौंपी कमान, हरडे की लेंगे जगह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए शिवसेना ने  जिला प्रमुख की कमान पूर्व सांसद प्रकाश जाधव को सौंपी है।  जिला प्रमुख पद से सतीश हरडे काे हटा दिया गया है। पूर्व सांसद प्रकाश जाधव  के नाम की घोषणा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को मुंबई में की। ग्रामीण जिला प्रमुख पद पर राजू हरणे व संदीप इटकेलवार को ही रखा गया है। जाधव नागपुर शहर में सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक जिम्मेदारी संभालेंगे। हरणे व इटकेलवार को ग्रामीण क्षेत्र में 3-3 विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।

कार्यकर्ताओं में था हरडे को लेकर आक्रोश
गौरतलब है कि, शिवसेना  में जिला प्रमुख पद को लेकर लंबे समय से राजनीति गर्माई हुई थी। हरडे को हटाने की मांग की जा रही थी। पिछले सप्ताह संपर्क प्रमुख व परिवहन मंत्री दिवाकर रावते के सामने शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हरडे का विरोध भी किया था। 2014 में जिला प्रमुख शेखर सावरबांधे ने बगावत करके विधानसभा का निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उसके बाद हरडे को जिला प्रमुख का प्रभार दिया गया था। कई बार हरडे का कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। कुछ कार्यकर्ताओं ने तो खुलकर कहा था कि, हरडे केवल प्रभारी जिला प्रमुख हैं। लिहाजा नए जिला प्रमुख की नियुक्ति करना चाहिए। मनपा चुनाव के दौरान भी हरडे का विरोध किया जा रहा था। शहर में संगठन की स्थिति संभालने के लिए उद्धव ठाकरे ने अपने करीबी विधायक अनिल परब को यहां संपर्क प्रमुख बनाकर भेजा था, लेकिन परब मुंबई लौट गए। बाद में विधान परिषद सदस्य तानाजी सावंत संपर्क प्रमुख बनाए गए। मनपा चुनाव में संगठनात्मक जिम्मेदारी सावंत को ही दी गई थी, लेकिन वे चुनाव के दौरान नागपुर से नदारद रहे। इस बीच शहर कार्यकारिणी विस्तार की मांग की जाती रही। मुंबई में बैठकों का दौर चलता रहा, लेकिन कार्यकारिणी का विस्तार नहीं हो पाया था। राजनीतिक हलकों में इस फेरबदल को आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Similar News