शिवेसना-भाजपा के बीच गठबंधन कराने में भूमिका निभा सकते हैं प्रशांत किशोर, महागठबंधन को झटका देने के मूड में सपा

शिवेसना-भाजपा के बीच गठबंधन कराने में भूमिका निभा सकते हैं प्रशांत किशोर, महागठबंधन को झटका देने के मूड में सपा

Tejinder Singh
Update: 2019-02-05 15:45 GMT
शिवेसना-भाजपा के बीच गठबंधन कराने में भूमिका निभा सकते हैं प्रशांत किशोर, महागठबंधन को झटका देने के मूड में सपा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर चल रहे खींचतान के बीच जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। मंगलवार को प्रशांत ने मातोश्री में जाकर उद्धव के साथ बैठक की। इस मौके पर युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे और शिवसेना के सांसद मौजूद थे। प्रशांत लोकसभा चुनाव में पार्टी की मदद कर सकते हैं। साथ ही भाजपा और शिवसेना के बीच गठबंधन में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि पार्टी के सांसद संजय राऊत ने कहा कि प्रशांत को शिवसेना और भाजपा के बीच मध्यस्ती की जरूरत नहीं है। यह कोई व्यापार नहीं है। उद्धव हर मुद्दे का सामना करने के लिए काफी हैं। राऊत ने कहा कि प्रशांत एनडीए के घटक दल के नेता हैं। इस नाते वे मातोश्री में उद्धव से शिष्टाचार मुलाकात के लिए आए थे। राऊत ने कहा कि दोनों की मुलाकात को राजनीति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। राऊत ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उद्धव सभी समीकरण जोड़ रहे हैं। राऊत ने दावा किया कि गठबंधन के बारे में शिवसेना कुछ नहीं बोलेगी। पार्टी गठबंधन की चर्चा में शामिल नहीं है। सूत्रों के अनुसार शिवसेना सांसदों के आग्रह के बाद ही उद्धव उनसे मिलने के लिए तैयार हुए। शिवसेना के सांसद चाहते हैं कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर परिमाण के लिए प्रशांत की मदद ले । लेकिन पार्टी का एक खेमा प्रशांत की विश्वसनीयता को लेकर संशय व्यक्त कर रहा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रशांत भाजपा, आरजेडी और जनता दल यूनाइटेड के अलावा कांग्रेस के लिए काम कर चुके हैं। ऐसे में शिवसेना में उनकी भूमिका को लेकर कैसे विश्वास किया जा सकता है। इससे पहले उद्धव ने उद्धव राम मंदिर के मुद्दे पर जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पंढरपुर की सभा में हमला बोला था। अब उद्धव ने नीतीश की पार्टी के नेता से मुलाकात की है। 

प्रशांत और उद्धव की मुलाकात भाजपा के लिए मददगार - मुनगंटीवार

भाजपा नेता व प्रदेश के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात गठबंधन के लिए मददगार साबित होगी। मुनगंटीवार ने कहा कि प्रशांत जब शिवसेना की मदद करेंगे तो वह अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा का ही सहयोग करेंगे। मंगलवार को वित्त मंत्री मुनगंटीवार और राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने भाजपा के डिजिटल रथ को रवाना किया। पार्टी के 42 डिजिटल रथ सभी 48 लोकसभा क्षेत्रों में जाएगा। इसके जरिए पार्टी लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र बनाने के लिए लोगों का सुझाव लेगी। पत्रकारों से बातचीत में मुनगंटीवार ने यदि शिवसेना प्रशांत की मदद लेने जा रही है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। शिवसेना हमारी सहयोगी पार्टी है। भाजपा और शिवसेना दोनों दल सत्ता में है। मुनगंटीवार ने कहा कि हमें विश्वास है कि भाजपा और शिवसेना के बीच गठबंधन होगा। दोनों दलों के बीच गठबंधन की उम्मीद बहुत ज्यादा है। गठबंधन की घोषणा उचित समय पर होगी। 

Similar News