प्रसव के दौरान हुई गर्भवती महिला की मौत, होगी जांच

प्रसव के दौरान हुई गर्भवती महिला की मौत, होगी जांच

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-16 12:29 GMT
प्रसव के दौरान हुई गर्भवती महिला की मौत, होगी जांच

डिजिटल डेस्क नौगांव । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुड़वारा के रहने वाली एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। मामला उस वक्त तूल पकडऩेे लगा जब मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे और ससुराल पक्ष के ऊपर आरोप लगाने लगे कि लापरवाही की वजह से मेरी बेटी की जान चली गई। मायके पक्ष के लोग थाने पहुंचे और पुलिस को आपबीती बताने लगे। मामला तूल न पकड़े इसके लिए पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मृतका के शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम कराया। शव को परिजनों को सौंप दिया। ससुराल पक्ष के लोगों ने अंतिम संस्कार मुड़वारा में कराया।
भाई ने  यह लगाए  आरोप 
मृतका प्रियंका यादव पति अनिल यादव निवासी मुड़वारा की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। मृतिका के भाई ने बताया कि शादी के दिन से विवाद करने लगे और दहेज छोड़कर विदा कराकर ले गए थे। तभी से मेरी बहन को परेशान कर रहे थे। तब वह गर्भवती हुई तो उसका सही से ध्यान नहीं रखा गया। इसलिए वह शारीरिक रूप से कमजोर हो गई। बाद में ससुराल पक्ष के लोग ऊपरी चक्कर की बात कहने और झाड़ फूंक कराते रहे। अगर वह समय पर इलाज कराते तो मेरी बहन और  बच्चे की जान बच सकती थी। प्रियंका के ससुर राजेश यादव ने कहा कि दो दिन पहले प्रसव पीड़ा होने पर हम लोग अपनी बहू को झांसी ले गए और झांसी में दो दिनों तक वह भर्ती रही। प्रसव के दौरान मौत हो गई। जब हम लोग इलाज करा रहे थे तब मेरे बहू के मायके पक्ष के लोग वहंा थे।  मामला जो भी हो, गर्भवती महिला की मौत के बाद  मायके पक्ष के द्वारा आरोप लगाने के बाद नौगांव थाना पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया और पीएम रिपोर्ट की आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
 

Tags:    

Similar News