जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य सुचारू रूप से जारी

जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य सुचारू रूप से जारी

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-01 08:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020- 21 हेतु निर्धारित 45 खरीदी केन्द्रों पर 17 नवंबर से प्रारंभ समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य सुचारू रूप से जारी है। कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह द्वारा लगातार उपार्जन कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने सभी एसडीएम एवं उपार्जन सम्बन्धी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लगातार खरीदी केंद्रों का भ्रमण करें एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उपार्जन कार्य का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाए। उपज विक्रय हेतु आए किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। उल्लेखनीय है कि ई-उपार्जन पोर्टल पर प्रति हैक्टेयर उत्पादकता तहसील बनखेडी,सोहागपुर, पिपरिया में 50 क्विंटल प्रति हैक्टेयर है। परन्तु अन्य तहसीलों में प्रति हैक्टेयर उत्पादकता 31 से 38 क्विंटल प्रति हैक्टेयर ही थी। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के प्रयासों से शासन द्वारा उक्त तहसीलों में ई-उपार्जन पोर्टल पर उत्पादकता बढा़कर 43 क्विटल प्रति हैक्टेयर कर दी गई है। इससे कृषक अपनी ज्यादा उपज विक्रय कर पाएंगे। ई-उपार्जन पोर्टल पंजीकृत ऐसे किसान जिनके खाते के रकबे एक से अधिक ग्रामों में होने से उन्हें एक से अधिक उपार्जन केन्द्र आवंटित किये गये है, वह किसान अब अपने आवंटित किसी भी एक उपार्जन केन्द्र पर उस पंजीयन की समस्त पंजीकृत रकबे की फसल का विक्रय कर सकतें है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री अनिल तंतुवाय ने बताया कि आज दिनाक तक 45 केंद्रों पर 1558 किसानों से 58780 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया है। 47303 क्विंटल धान का परिवहन किया जा चुका है। पोर्टल पर 1,35 करोड़ राशि के ई-पेमेेन्ट आदेश जारी किए जा चुके है।

Similar News