महंगाई के खिलाफ कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन

महंगाई के खिलाफ कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन

Tejinder Singh
Update: 2021-06-09 11:58 GMT
महंगाई के खिलाफ कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, कामठी। देश में पेट्रोल, डीजल तथा घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे हैं। जिससे जनता परेशान हो रही है। कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार को राज्य स्तर पर इसका विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी के चलते आजनी-गादा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुरेश भोयर के नेतृत्व में शहर कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन के माध्यम से केंद्र सरकार से महंगाई कम करने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन में इरशाद शेख, अवंतिका लेकुरवाडे, दिनेश ढोले, राजकुमार गेडाम, मो. सुलतान, किशोर धांडे, मंजू मेश्राम, आकाश भोकरे, अतुल चौधरी, सोहेल अंजुम सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

मौदा के बाभरे पेट्रोल पंप पर नारेबाजी

मौदा में ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र मुलक की सूचना पर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल, गैस के दाम में वृद्धि के विरोध में मौदा के बाभरे पेट्रोल पंप पर निषेध आंदोलन कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुरेश भोयर, जिप कृषि सभापति तापेश्वर वैद्य, सेवादल अध्यक्ष तुलसीराम कालमेघ, तहसील अध्यक्ष ज्ञानेश्वर वानखेड़े, राजकुमार ठवकर, अशोक वासनिक, राजेश निनावे, गट नेता किशोर सांडेल, राजेंद्र लांडे, चिन्नू यागंटी, युवराज ठाकरे, नगरसेवक शुभम तिघरे, श्याम धकाते, विक्की साठवणे, रामप्रसाद पराते, राकेश बागड़े, शेषराव देशमुख, रवि चकोले, राहुल बोरकर, बाला तिजारे, दीपक गजभिये, सचिन कालमेघ, मनोज लारोकर, प्रकाश कावडे, विष्णु साठवणे, दशरथ भोले, हुकुम मस्के आदि उपस्थित थे।

उमरेड के पुराने मोटर स्टैंड पर धरना

उमरेड में विधायक राजू पारवे के नेतृत्व में डीजल-पेट्रोल के दाम में वृद्धि के खिलाफ धरना आंदोलन किया। पुराने मोटर स्टैंड में नगर कांग्रेस कमेटी, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में धरना आंदोलन किया गया। इसमें केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। धरना आंदोलन में महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय मेश्राम, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गंगाधर रेवतकर, तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवदास कुकुडकर, नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव मधुकर लांजेवार, पंस सभापति किलनाके, खरीदी बिक्री अध्यक्ष गजानन झाड़े, संचालक सूरज ईटनकर, सुरेश चिचमलकर, जिप सदस्य सुनीता ठाकरे, नगरसेवक राजेश भेण्डे, महेश भुयारकर, धीरज यादव, सुरेश वागमारे, अनूप आंबोने, संजय लेण्डे व समस्त कांग्रेस पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News