नगर बीड परली रेलवे लाइन के लिए केन्द्र से 527 करोड़ रुपए का प्रावधान, सांसद मुंडे ने रेल मंत्री का जताया आभार

नगर बीड परली रेलवे लाइन के लिए केन्द्र से 527 करोड़ रुपए का प्रावधान, सांसद मुंडे ने रेल मंत्री का जताया आभार

Tejinder Singh
Update: 2021-02-10 12:50 GMT
नगर बीड परली रेलवे लाइन के लिए केन्द्र से 527 करोड़ रुपए का प्रावधान, सांसद मुंडे ने रेल मंत्री का जताया आभार

डिजिटल डेस्कबीड। केंद्र सरकार ने नगर बीड परली रेल लाइन के लिए वार्षिक बजट में 527 करोड़ 66 लाख 88 हजार रुपए आवंटित किए हैं। इस संबंध में सांसद प्रीतम मुंडे ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और उसका धन्यवाद किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में देश का वार्षिक बजट पेश किया। जिसमें देश की लंबित परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए बड़ी राशि प्रदान की है। जिले के लिए महत्वपूर्ण है नगर बीड परली रेलवे लाइन, इस बजट में 527 करोड़ 66 लाख 88 हजार रुपए आवंटित किए हैं।

सांसद मुंडे ने समय-समय इसकी मांग की थी। नतीजतन केंद्र सरकार ने रेलवे के लिए 527 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। जब भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे जिले की पांलमंत्री थीं, तब उन्होंने राज्य निधि प्रदान की थी। इसलिए रेल कार्य ने गति प्राप्त कर ली थी, लेकिन महाविकास आघाडी सरकार ने दो साल से कोई धनराशि नहीं दी है।

Tags:    

Similar News