दिव्यांग वोटरों के लिए नागपुर जिले में 1540 वील चेयर उपलब्ध, मदद के लिए 1710 वॉलेंटियर

दिव्यांग वोटरों के लिए नागपुर जिले में 1540 वील चेयर उपलब्ध, मदद के लिए 1710 वॉलेंटियर

Anita Peddulwar
Update: 2019-10-17 10:39 GMT
दिव्यांग वोटरों के लिए नागपुर जिले में 1540 वील चेयर उपलब्ध, मदद के लिए 1710 वॉलेंटियर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिव्यांग वोटर मतदान से वंचित न रहे, इसलिए प्रशासन की तरफ से दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्र परिसर में 1540 वील चेयर उपलब्ध रहेगी। जिले की सभी 12 विधान सभा क्षेत्रों में दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्र परिसर में वील चेयर उपलब्ध रहेगी। दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के लिए लाइन में खड़े नहीं रहना पड़ेगा। सीधे मतदान केंद्र में जाकर मतदान कर सकते हैं। चुनाव आयोग की सूचना पर दिव्यांगों के लिए यह यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिले में 12 हजार 87 दिव्यांग वोटरों के नाम दर्ज हैं। दिव्यांग मतदाताओं नाम और मतदान बूथ खोजने के लिए एसएमएस आधारित सेवा उपलब्ध कराई गई है। दिव्यांगों की मदद के लिए जिले में 1 हजार 710 वॉलेंटियर की नियुक्ति की गई है। जिले के हर विधान सभा क्षेत्र में इनकी नियुक्ति की गई है। 340 विशेष शाला शिक्षक व 14 से 18 आयु वर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना के 1 हजार 370 विद्यार्थी सहायता करेंगे।

Tags:    

Similar News