कोरोना आइसोलेशन में सेवा देने वाली स्टाफ नर्स क्वारेंटाइन

कोरोना आइसोलेशन में सेवा देने वाली स्टाफ नर्स क्वारेंटाइन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-11 17:33 GMT
कोरोना आइसोलेशन में सेवा देने वाली स्टाफ नर्स क्वारेंटाइन


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इन मरीजों की सेवा के लिए जिला अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। प्रोटोकॉल के तहत सात दिनों तक ड्यूटी करने के बाद स्टाफ को क्वारेंटाइन किया जाना है। इसके तहत आइसोलेशन वार्ड में पिछले सप्ताह ड्यूटी करने वाली सात नर्सों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। आरएमओ डॉ.सुशील दुबे ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत अस्पताल की पांच नर्सों को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन किया गया है, ताकि नर्सिंग स्टाफ सुरक्षित रह सके। अब रोस्टर के आधार पर दूसरे स्टाफ की ड्यूटी वार्ड में लगाई गई है।
चिकित्सकों को नहीं मिली राहत-
बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव किसनलाल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रहने के दौरान जिन डॉक्टरों ने सेवाएं दी थी। उन्हेें क्वारेंटाइन की सुविधा नहीं मिली है। अभी भी उन चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इनमें जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शामिल है। जबकि चिकित्सकों ने डीन और सीएस को पत्र लिखकर क्वारेंटाइन होने की अनुमति मांगी थी।

Tags:    

Similar News