रेल कर्मी की तत्परता से टला बड़ा हादसा - ट्रक ने टक्कर मार तोड़ दिया था रेल फाटक

 रेल कर्मी की तत्परता से टला बड़ा हादसा - ट्रक ने टक्कर मार तोड़ दिया था रेल फाटक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-25 07:48 GMT
 रेल कर्मी की तत्परता से टला बड़ा हादसा - ट्रक ने टक्कर मार तोड़ दिया था रेल फाटक

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कछपुरा रेल फाटक से ट्रेन गुजरने के पहले गेट बंद होने का सायरन बजने लगा। इससे पहले कि रेल गेट बंद होता गढ़ा की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने रेल गेट के चैनल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रेल गेट बंद होने की बजाय हवा में लटक गए, जिसे देखकर कुछ लोग आगे बढ़े ही  थे कि अचानक दूर से दोनों ओर से ट्रेनें आने की आवाजें आईं, एक पल के लिए रेलकर्मियों के पसीने छूट गए, किसी हादसे की आशंका से उनमें न जाने कहाँ से हिम्मत आ गई और वे लोहे के भारी भरकम लम्बे पाइप लेकर भागे और ट्रेनों के आने के पहले पाइप लेकर रेल फाटक के सामने खड़े हो गए, कुछ ही पलों में धड़धड़ाती हुई दोनों ओर की ट्रेनें नैनपुर-चिरमिरी पैसेंजर व अन्य को गुजरता देखकर पास ही खड़े लोगों की धड़कनें तेज हो गईं। ट्रेनों के गुजरने के बाद जोर लगाकर चैनल गेट को बंद किया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की साँस ली। यह घटना शुक्रवार की शाम करीब 6.40 बजे के आसपास की है, जिसने भी इस दृश्य को देखा, वो हैरत में रह गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर रेल कर्मचारी समय रहते लोहे के पाइप लेकर खड़े नहीं हुए होते तो आधा खुला रेल गेट देखकर वाहन चालक रेल लाइन पार करने की गलती कर सकते थे, ऐसे में दोनों ओर से आने वाली गाडिय़ों से टक्कर हो सकती थी, लेकिन रेल कर्मचारियों की सूझबूझ से रेल हादसा होने से टल गया।
 

Tags:    

Similar News