देखिए, गैंगमैन की सतर्कता से कैसे टला बड़ा रेल हादसा

देखिए, गैंगमैन की सतर्कता से कैसे टला बड़ा रेल हादसा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-03 13:27 GMT
देखिए, गैंगमैन की सतर्कता से कैसे टला बड़ा रेल हादसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर से मुंबई की ओर जानेवाली रेल पटरी गुरुवार सुबह बीच से ही टूट गई। यह पटरी मामूली दूरी पर ही दो जगह से टूट गई थी। ठीक 10 मिनट बाद यहां से नंदीग्राम एक्सप्रेस निकलनेवाली थी। लेकिन सेक्शन के दरमियान गश्त लगा रहे गैंगमैन को पटरी की हालत दिखाई दी।

उसने तुरंत कंट्रोल को इसकी सूचना दी। मुंबई की ओर निकली नंदगीग्राम एक्सप्रेस को बीच में ही रोका गया। 6.30 बजे पटरी की मरम्मत शुरू हुई। कुल डेढ़ घंटे बाद ही पटरी को पूर्ववत स्थिति में किया गया। घटना बोरखेडी व सींदी रेलवे स्टेशन के बीच की है। घटना से घटना से लेट होनेवाली गाड़ियों में 11402 नंदीग्राम एक्सप्रेस 2 घंटे, 22647 कोरबा-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस 2 घंटे, 11289 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 12434 निजामुद्दीन-चैन्नई एक्सप्रेस 1 घंटे आैर 12860 ट्रेन 50 मिनट विलंब से चली।

 

Similar News