विदर्भ के कई जिलों में बेमौसम बारिश, नागपुर में 15 मिनट तक बादल गरजे- बरसे मेघा  

विदर्भ के कई जिलों में बेमौसम बारिश, नागपुर में 15 मिनट तक बादल गरजे- बरसे मेघा  

Tejinder Singh
Update: 2019-03-20 15:44 GMT
विदर्भ के कई जिलों में बेमौसम बारिश, नागपुर में 15 मिनट तक बादल गरजे- बरसे मेघा  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ के कई जिलों में बेमौसम बारिश हुई। उपराजधानी में उत्तर नागपुर में ओले भी गिरे, हालांकि 15 मिनट तक ही बरसात हुई। इसके बाद फिजां में ठंडक खुल गई। होली के पहले पानी गिरने से होलिका दहन के इस्तेमाल में लगाई लकड़ियां भी भीग गई। खुले में रंग की दुकान लगाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा विदर्भ के वर्धा, यवतमाल, भंडारा, गोंदिया जिले में बुधवार की शाम अचानक थोड़े देरे के लिए हुई बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।इस बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के कारण किसानों के खेत में खड़ी फसल, गेहूं, चना, ज्वारी और कड़बे का नुकसान होने की आशंका है। यवतमाल जिले के मारेगांव, वणाी में बेर के आकार के ओले पड़े। दूसरी ओर वड़की के रालेगांव प्वाइंट पर हुई तूफानी वर्षा से सड़क तालाब में तब्दील हो जाने से वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भंडारा और गोंदिया जिले में भी बुधवार शाम पांच बजे के दरम्यान तूफानी बारिश हुई। तुमसर-मोहाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चरण वाघमारे ने बताया कि  मोहाड़ी तहसील के भोसा, टाकली, मोहगांव वरठी परिसर में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई। मोहाड़ी के तहसीलदार को पंचनामे के निर्देश दिए गए हैं। 

बिजली गिरने से दो चरवाहों की मौत

वर्धा जिले की सेलू तहसील के धपकी गांव परिसर में बुधवार की शाम  ५ बजे के दौरान गाज गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी। इसमें धपकी गांव निवासी देवेंद्र कवडू सहारे (५१) व सत्तार शेख (४७) का समावेश है।  देवेंंद्र सहारे व सत्तार शेख बकरियों को चारा चराने के लिए खेत में गए थे, लेकिन अचानक   शाम ५ बजे के करीब  आंधी के साथ तेज बारिश होने लगी। इस बीच दोनों  पर गाज गिरी और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

 

Similar News