छिंदवाड़ा में गोंगपा के दोनों प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ेंगे, कमलनाथ और नकुल के समर्थन में बैठे

छिंदवाड़ा में गोंगपा के दोनों प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ेंगे, कमलनाथ और नकुल के समर्थन में बैठे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-18 14:39 GMT
छिंदवाड़ा में गोंगपा के दोनों प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ेंगे, कमलनाथ और नकुल के समर्थन में बैठे

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के मतदान का दौर जारी है। ऐसे में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार सरेआम व छिन्दवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के गोंडवाना पार्टी के प्रत्याशी सुदेश नागवंशी ने आज गोंगपा का साथ छोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव भी ना लड़ने का फैसला किया है। पार्टी के दोनों बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और नकुल नाथ का समर्थन किया।

राजनेताओं ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने यह फैसला कांग्रेस की रीति नीतियों व कमलनाथ के क्षेत्र में किये गये ऐतिहासिक विकास कार्यों से प्रभावित होकर लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि कमलनाथ जी के हाथो में ही छिन्दवाड़ा का भविष्य सुरक्षित है। उन्होंने ही क्षेत्र में विकास की गंगा बहायी। छिंदवाड़ा के बारे में उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ ने ही क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर किया है, आज उनकी वजह से ही छिंदवाड़ा मॉडल की देशभर में पहचान है।

Tags:    

Similar News