जबलपुर के तेवर ग्राम में है बाल हनुमान को गोद में लिए अंजनी माता की दुर्लभ प्रतिमा

जबलपुर के तेवर ग्राम में है बाल हनुमान को गोद में लिए अंजनी माता की दुर्लभ प्रतिमा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-24 11:35 GMT
जबलपुर के तेवर ग्राम में है बाल हनुमान को गोद में लिए अंजनी माता की दुर्लभ प्रतिमा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर नगर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम तेवर में अपनी माता अंजनी देवी की गोद में विराजित बाल हनुमान की दुर्ललत्म प्रतिमा स्थापित है। यहां हनुमान जन्मोत्सव के छठवें दिन छठी महोत्सव का विशाल आयोजन संपन्न होता है। इस बार यह आयोजन 25 अप्रैल को आयोजित किया गया है।

प्रतिमा तथा मंदिर के अधिष्ठाता केके तिवारी के अनुसार यह प्रतिमा दो हजार वर्ष पुरानी है और देश की एकमात्र ऐसी प्रतिमा है, जिसमें अंजनी माता बाल हनुमान को गोद में विराजित किए हुए हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं का दावा है कि प्रतिमा की स्थापना और मंदिर निर्माण के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। कालजयी अंजनी पुत्र उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।

होंगे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान 
आयोजन के संबंध में बताया गया है कि हनुमत जन जन्म छठी महोत्सव का आयोजन भेड़ाघाट रोड तेवर स्थित पुष्कर्र्णीम आदित्य तीर्थ अंजनीधाम में किया जा रहा है। यहां स्थापित लगभग 2000 वर्ष प्राचीन प्रतिमा माता अंजनी जिनकी गोद में विराजे बाल हनुमान का प्रात: काल से पूजन अर्चन प्रारंभ हो जाएगा। पूरे दिन विद्वान आचार्य के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे।  

होगा छठी महोत्सव का आयोजन 
हनुमान जन्म छठी की विशेष प्रधान पूजा समय 5: 00 बजे से प्रारंभ होगी। इस अवसर पर माता अंजनी मां बाल हनुमान का दुग्ध अभिषेक सहस्त्रार्जन किया जाएगा। ज्ञात हो कि श्री अंजनी धाम में बाल हनुमान की माता की गोद में विराजित श्री विक्रग्रह पूरे भारत में एकमात्र प्राचीनतम श्री हनुमान एकमात्र मंदिर है। जहां हनुमान जन्म के साथ साथ छठी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन कॉलजयी हनुमान के जन्म की बधाइयां बधावा माता अंजनी को देने ढोल धमाके के साथ पहुंचते हैं। इस दुर्लभ प्रतिमा के दर्शनार्थ दूर दूर से लोग पहुंचते हैं।
 

Tags:    

Similar News