रतलाम: उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ ए.के. राणा तथा कलेक्टर के वाहन चालक टंडन को भावभीनी विदाई दी गई

रतलाम: उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ ए.के. राणा तथा कलेक्टर के वाहन चालक टंडन को भावभीनी विदाई दी गई

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-02 08:54 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रतलाम। रतलाम दीर्घावधि की शासकीय सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए जिले के उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉ. ए.के. राणा तथा कलेक्टर रतलाम के वाहन चालक श्री छगनलाल टंडन को भावभीनी विदाई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन, सुश्री मनीषा वास्कले, अधीक्षक कलेक्ट्रेट श्री रमाकांत उपाध्याय, स्टेनो श्री इरफान खान, श्री संभाजीराव शिंदे, रीडर टू एडीएम श्री चावड़ा, एनआईसी के श्री सोमानी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री डाड तथा अन्य अधिकारियों ने सेवानिवृत्त डॉक्टर ए.के. राणा एवं वाहन चालक श्री टंडन का पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया। शाल-श्रीफल से सम्मान किया। कलेक्टर श्री डाड ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त डॉ. राणा की कर्तव्यनिष्ठा, कार्य के प्रति लगन की सराहना करते हुए उनके उज्जवल एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। कलेक्टर द्वारा वाहन चालक श्री टंडन की भी दीर्घ सेवा अवधि के दौरान शासकीय सेवाओं में मेहनत और मिलनसारिता के साथ की गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनके सुखी एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री सिराली जैन ने भी अपने उदगार व्यक्त करते हुए सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक श्री रमाकांत उपाध्याय ने किया।

Similar News