रतलाम: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत प्रशिक्षण 12 जनवरी से

रतलाम: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत प्रशिक्षण 12 जनवरी से

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-11 07:13 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रतलाम। रतलाम प्रधानमंत्री रोजागर सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण प्रकरणों के हितग्राहियों के लिए दस दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 12 जनवरी से प्रारम्भ किया जा रहा है जिसमें ऋण स्वीकृत हितग्राहियों को उद्यामिता विकास के क्षेत्र में विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम में ऋण अदायगी, जीएसटी प्रोजेक्ट रिपोर्ट, लेखा संधारण, मार्केट सर्वे रिपोर्ट व शासन की विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं के साथ-साथ उद्यम में विभिन्न लाइसेंस, आनलाईन आवेदन आदि की प्रक्रिया के बारे में खादी ग्रामोद्योग के अधिकारियों व विषय विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला समन्वयक उद्यमिता विकास केन्द्र श्री विजय चौरे ने बताया कि प्रशिक्षण में ऐसे सभी हितग्राही जिनका ऋण स्वीकृत हुआ है ,प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमेप) के जिला समन्वयक श्री विजय चौरे के मोबाईल नम्बर 9827214711 या जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र या खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत में भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Similar News