रतलाम बनेगा स्मार्ट मीटर स्थापना वाला प्रदेश का दूसरा शहर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी बिजली कंपनी को बधाई

रतलाम बनेगा स्मार्ट मीटर स्थापना वाला प्रदेश का दूसरा शहर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी बिजली कंपनी को बधाई

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-13 09:50 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रतलाम। रतलाम प्रदेश के रतलाम शहर में रेडियो फ्रिक्वेंसी तरीके से रीडिंग देने वाले अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर 18 नवंबर से लगाए जाएंगे। बिजली कंपनी की इस उपलब्धि पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बधाई दी है। इंदौर शहर के बाद अब पूरे रतलाम शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि रेडियो फ्रिक्वेंसी पद्धति से तरंगों के माध्यम से रीडिंग भेजने वाले ये मीटर 18 नवंबर से रतलाम शहर के रत्नपुरी, काटजू नगर एवं बाजना बस स्टैंड फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं के घरों में स्थापित होंगे। इन मीटरों की रीडिंग उसी इलाके में संचार उपकरण राउटर लगाकर की जाएगी। यह राउटर तीन सौ से चार सौ मीटरों की रीडिंग हर माह एक तारीख को बिजली कंपनी के स्थानीय रतलाम कंट्रोल सेंटर एवं इंदौर स्थित सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल सेंटर भेज देंगे। इसी रीडिंग से बिल जारी होंगे। इन स्मार्ट मीटर्स को कंपनी के ऊर्जस एप पर लाइव भी देखा जा सकता है। उपभोक्ता घर से दूर बैठकर अपने बिजली उपयोग व पिछले माहों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि ये सभी मीटर उपभोक्ताओं के यहां निःशुल्क लगाए जाएंगे। स्थापना अवधि के बाद इनकी साढ़े पांच साल की गारंटी भी है। ये अधिकारी करेंगे पर्यवेक्षण शासन एवं बिजली कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी मुख्य अभियंता स्मार्ट मीटर सेल श्री एस.आर बमनके, अधीक्षण यंत्री स्मार्ट मीटर सेल श्री डी.एस. चौहान, रतलाम अधीक्षण यंत्री श्री एल.के. सोने जी, रतलाम शहर कार्यपालन यंत्री श्री विनय प्रताप सिंह को दी गई है।

Similar News