राऊत बोले - कर्नाटक में मराठी भाषियों पर हो रहे हमले, महाराष्ट्र से भेजा जाए सर्वदलिय प्रतिनिधिमंडल

राऊत बोले - कर्नाटक में मराठी भाषियों पर हो रहे हमले, महाराष्ट्र से भेजा जाए सर्वदलिय प्रतिनिधिमंडल

Tejinder Singh
Update: 2021-03-13 13:25 GMT
राऊत बोले - कर्नाटक में मराठी भाषियों पर हो रहे हमले, महाराष्ट्र से भेजा जाए सर्वदलिय प्रतिनिधिमंडल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कर्नाटक के बेलगाम में मराठी भाषियों और कन्नड संगठनों के बीच पिछले कुछ दिनों से शुरु विवाद के बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि इस गतिरोध के समाधान के लिए महाराष्ट्र से एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पड़ोसी राज्य में भेजा जाना चाहिए। राऊत ने कहा कि पिछले आठ दिनों में बेलगाम में शिवसेना के नेताओं और पार्टी कार्यालय पर कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा हमला करने की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा-बेलगाम भारत का हिस्सा है तथा महाराष्ट्र-कर्नाटक के बीच भाषाई विवाद है।इसे ज्यादा नहीं खींचा जाना चाहिए और यह कर्नाटक सरकार की भी जिम्मेदारी है।शिवसेना के राज्यसभा सदस्य ने कहा-यदि स्थिति नियंत्रण से बाहर चली जाती है तोशिवसेना एवं महाराष्ट्र सरकार पर ठीकरा नहीं फोड़ा जाना चाहिए क्योंकि जवाब तब आधिकारिक नहीं बल्कि राजनीतिक होगा। उन्होंने यह कहते हुए केंद्र को बेलगाम में हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया कि उसे पश्चिम बंगाल और उन अन्य स्थानों पर हिंसा नजर आती है, जहां भाजपा चुनाव लड़ रही है लेकिन वह बेलगाम के घटनाक्रम को लेकर आंख बंद किए हुए है। राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को एक मजबूत कदम उठाना होगा। बेलगाम में मनमानेपन के शिकार हो रहे मराठी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल वहां भेजा जाना चाहिए। शिवसेना नेता ने आरोप लगाया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं पर हमला करनेवाले कन्नड़ संगठन कर्नाटक रक्षणावेदिके को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा से कोई भी नेता इस बारे में कुछ नहीं बोल रहा है। 
 

Tags:    

Similar News