आरबीआई कर्ज वसूली रोकने बैंकों को दे स्पष्ट निर्देश - अजित पवार

आरबीआई कर्ज वसूली रोकने बैंकों को दे स्पष्ट निर्देश - अजित पवार

Tejinder Singh
Update: 2020-03-27 17:09 GMT
आरबीआई कर्ज वसूली रोकने बैंकों को दे स्पष्ट निर्देश - अजित पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा कि आरबीआई ने बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को वसूली में ग्राहकों को तीन महीने की स्थगिति देने का सलाह दी है लेकिन केवल सलाह देने से बैंक सुनने वाली नहीं हैं। इसलिए आरबीआई कर्ज वसूली रोकने के लिए बैंकों को स्पष्ट निर्देश देना चाहिए। अजित ने कहा कि आरपीआई के फैसलों का स्वागत है लेकिन शीर्ष बैंक को सभी राष्ट्रीय निजी, सहकारी बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं को कर्ज वसूली तीन महीने तक रोकने के लिए स्पष्ट निर्देश देना चाहिए। इससे नागरिकों को राहत मिल सकेगी।  
 

Tags:    

Similar News