15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया एसडीएम का रीडर

जबलपुर लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया एसडीएम का रीडर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-05 10:26 GMT
15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया एसडीएम का रीडर

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार दोपहर 12 बजे एसडीएम कार्यालय में दबिश दी और कार्यालय में प्रवाचक के पद पर पदस्थ एनपी मरकाम को पन्द्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। रीडर द्वारा राशि मांगे जाने संबंधी शिकायत तामिया के बिजौरी निवासी राजा गढ़ेवाल ने जबलपुर लोकायुक्त में की थी। जिसके परिपेक्ष्य में यह कार्रवाई की गई। लोकायुक्त की टीम इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। बिजौरी निवासी राजा गढ़ेवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भूमि संशोधन पंजी संबंधित मामला तीन माह से जुन्नारदेव एसडीएम कार्यालय में चल रहा था। इस मामले के निराकरण के लिए एसडीएम कार्यालय में पदस्थ प्रवाचक ने 20 हजार रुपए की मांग उनसे की थी। जिसकी शिकायत राजा ने 30 सितंबर को जबलपुर लोकायुक्त से की थी। जिसके बाद मंगलवार दोपहर को लोकायुक्त की टीम जुन्नारदेव पहुंची। टीम ने राजा द्वारा दी जाने वाली राशि पर केमिकल लगाया। इसके बाद जैसे ही राजा ने रीडर को पन्द्रह हजार रुपये दिए, टीम ने दबिश देकर रीडर एनपी मरकाम को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त द्वारा की गई इस कार्रवाई में डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह उइके, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, सोनू चौकसे, विजय सिंह बिष्ट ने भाग लिया।
 

Tags:    

Similar News