'ब्लड संबंधी बीमारियों के लिए बनेंगे रिसर्च सेंटर, केंद्र सरकार के पास भेजा प्रस्ताव'

'ब्लड संबंधी बीमारियों के लिए बनेंगे रिसर्च सेंटर, केंद्र सरकार के पास भेजा प्रस्ताव'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-09 10:01 GMT
'ब्लड संबंधी बीमारियों के लिए बनेंगे रिसर्च सेंटर, केंद्र सरकार के पास भेजा प्रस्ताव'

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में सिकलसेल के 40 हजार मरीज हैं। विदर्भ के गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, गड़चिरोली को जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा एक लाख से अधिक हो सकता है। इन मरीजों के अलावा थैलेसीमिया के मरीज भी बड़ी संख्या में हैं। इन मरीजों के लिए अलावा खून संबंधित बीमारी के लिए उत्तर नागपुर में साढ़े 4 एकड़ में रिसर्च सेंटर बनाने के प्रयास जारी हैं। इस संदर्भ में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष प्रस्ताव रख चर्चा की गई है। 

गौरतलब है कि टाटा ट्रस्ट के सहयोग से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के तत्वाधान में सुपर स्पेशलिएटी हॉस्पिटल के ग्राउंड में आयोजित बोन मेरो रजिस्ट्रेशन प्रकल्प के उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय मंत्री नितीन गड़करी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ये बात कही। केन्द्रीय मंत्री ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को इस दिशा में कार्य करने के लिए कहा है। इसे जल्द ही साकार करने की तैयारी की जा रही है।  कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षामंत्री गिरीश महाजन, विधायक गिरीश व्यास, महापौर नंदा जिचकार, चिकित्सा सचिव संजय देशमुख, सहायक संचालक डॉ. प्रकाश वाकोड़े, मेडिकल डीन अभिमन्यु नितवाड़े, मेयो डीन अनुराधा श्रीखंडे, डेंटल डीन इन्दु गणवीर प्रमुखता से उपस्थित थे।
 

Similar News