आरक्षण संवैधानिक अधिकार, उसे कोई नहीं छीन सकता : अठावले

आरक्षण संवैधानिक अधिकार, उसे कोई नहीं छीन सकता : अठावले

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-30 03:14 GMT
आरक्षण संवैधानिक अधिकार, उसे कोई नहीं छीन सकता : अठावले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय सामाजिक राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि पिछड़ों को मिला आरक्षण, संवैधानिक अधिकार है। उसे कोई भी छीन नहीं सकता। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने देशवासियों को गुलामी के बंधन से मुक्त किया है। जिसके कारण देश में बड़ी क्रांति हुई। उनके संघर्ष के कारण समाज की गलत परंपराओं को तिलांजलि दी गई। बाबासाहब के विचार आज भी प्रेरणादायी है। भविष्य में जलसंकट को ध्यान में रखते हुए बाबासाहब ने उस समय नदी जोड़ों प्रकल्प, सिंचाई व्यवस्था, पानी रोको जैसी योजनाएं सूचित की थी। जो आज भी प्रासंगिक है। 

आरक्षण मुद्दे पर आगामी शीतसत्र में होगी चर्चा
शुक्रवार को कास्ट्राइब कर्मचारी महासंघ का 37वें वार्षिक अधिवेशन खामला चौक स्थित विजयश्री पराते सभागृह में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर सामाजिक न्यायमंत्री राजकुमार बडोले ने कहा कि बाबासाहब की प्रेरणा लेकर पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उल्लेखनीय कार्य किया है। आरक्षण मुद्दे पर आगामी शीतसत्र में चर्चा की जाएगी। इसके लेकर पिछड़े वर्ग पर कोई अन्याय नहीं होगा। पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ती और फीस माफी को लेकर शीतसत्र में चर्चा होगी। कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाडी मोना मेश्राम को केंद्रीय मंत्री आठवले ने 25 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया।

 

Similar News