पूर्व सहपाठी छात्रों का 32 सालों बाद स्नेहमिलन

तेल्हारा पूर्व सहपाठी छात्रों का 32 सालों बाद स्नेहमिलन

Tejinder Singh
Update: 2022-11-23 13:10 GMT
पूर्व सहपाठी छात्रों का 32 सालों बाद स्नेहमिलन

डिजिटल डेस्क, तेल्हारा. बीते 32 साल पहले कक्षा दसवीं में एक साथ पढ़ने वाले सहपाठी ने फिर एक बार एकजगह आए। उन्होंने एक खेत में स्नेहमिलन समारोह आयोजित कर अपनी पुरानी स्कूली जीवन की यादों को ताजा किया। एक दूसरें का हालचाल पुछ कर दोस्ती के पुराने लमहो को फिर एक बार जीया। तेल्हारा शहर में सन 1990  में से.ब.विद्यालय में कक्षा दसवीं में पढने वाले सहपाठी छात्र आज कोई डॉक्टर, वकील, प्राध्यापक, इंजिनिय तो कोई व्यवसायी, शिक्षक, किसान, खेतिहर मजदूर बन गया है। इस तरह विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले पूर्व सहपाठी 32 सालों बाद एक हुए। उन्होंने से स्नेहमिलन और वनभोजन समारोह का आयोजन किया। एक खेत में हुए इस स्नेहमिलन कार्यक्रम में सहपाठी ने स्कूली दिनों की यादों को ताजा किया। इस कार्यक्रम में  गोपाल खोपाले, डा. दीपक मनतकार, विकास वानखडे, मोहन वारकरी, मदन गुजर, गिरीराज सैनी, नरेश सुईवाल, मुकुंद देशमुख, श्यामल देशमुख, राजेश पवार, दिपक कदम, शांताराम सोनोने आदि शामिल हो गए थे।

Tags:    

Similar News