नवीनीकरण के लिए17 हजार की रिश्वत लेते आरआई ट्रेप 

नवीनीकरण के लिए17 हजार की रिश्वत लेते आरआई ट्रेप 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-31 13:40 GMT
नवीनीकरण के लिए17 हजार की रिश्वत लेते आरआई ट्रेप 

डिजिटल डेस्क मंडला। मकान पट्टा के नवीनीकरण के लिए 17 हजार की रिश्वत लेते आरआई और उसके एक साथी को लोकायुक्त जबलपुर ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
 बताया है गया कि रमेश वैष्णव निवासी कोष्टा मोहल्ला मंडला को मकान के पट्टा का नवीनीकरण करना था। आवेदन के बाद रमेश को नवीनीकरण के लिए चक्कर काटने पड़ रहे थे। इससे फरियादी ने आरआई महेन्द्र सिंगौर से नवीनीकरण करने के लिए कहा है। जिसके बाद महेन्द्र सिंगोर ने 25 हजार रिश्वत की मांग की है। फरियादी रमेश ने परेशान होकर इसकी शिकायत लोकायुक्त को कर दी । जिसके बाद महेन्द्र सिंगौर को रिश्वत देने के लिए फरियादी ने हामी भर दी। भूअभिलेख शाखा में रिश्वत देना तय हुआ।  रमेश वैष्णव ने आरआई महेन्द्र सिंगोर के साथी मोहित पटले को 17 हजार की दी । पहले से तैयार  लोकायुक्त की टीम ने दोनो केा रंगे हाथ रिश्वत लेते हुये पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13 (एक)(बी) के तहत कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त जबलपुर की टीम के द्वारा आरोपी से पूछताछ की गई है। 

Tags:    

Similar News